Home Authors Posts by admin

admin

7561 POSTS 0 COMMENTS

बरसाना में 20 कुंतल लड्डू से खेली गई लड्डू मार होली

Mathura: Devotees participate in Ladoo Holi celebrations at the Sriji temple in Barsana, near Mathura, Sunday, March 17, 2024. (PTI Photo) (PTI03_17_2024_000196B)

बरसाना, मथुरा। योगी सरकार में ब्रज भूमि पर रंगोत्सव 2024 की धूम दिख रही है। लठामार होली से पूर्व रविवार को बरसाना के श्री लाडली जी मंदिर में लड्डू मार होली हुई। अबीर- गुलाल के उड़ते बादलों से अंबर रंगीन हो गया। लाडली जी के महल में लड्डुओं की बरसात हुई। नंदगांव के पांडा के नृत्य को देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। उधर, समाज गायन की चौपाई के साथ राधे- राधे के जयघोष से लाडली जी मंदिर भी गूंज उठा।

राधा- कृष्ण के दिव्य प्रेम की लड्डू होली का आनंद लेने के लिए देश- दुनिया से श्रद्धालु बरसाना पहुंचे। शाम को जैसे ही पांच बजे लाडली जी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। वृषभानु नंदिनी भी शीश महल में विराजमान होकर भक्तों पर लड्डुओं की बरसात के साथ कृपा का सागर उड़ेल रहीं थीं। पूरा मंदिर परिसर अबीर- गुलाल की बरसात से अट गया। अबीर- गुलाल में सराबोर श्रद्धालु मस्ती के साथ नाच रहे थे। गोस्वामी समाज ने समाज गायन किया। नंदगांव से आए पाड़ा का पुजारी ने भानु बाबा की ओर से स्वागत किया। पाड़ा ने हर्ष से नृत्य किया। पुजारी और श्रद्धालुओं ने लड्डुओं को दर्शकों के बीच लुटाया। लोग प्रसाद रूपी लड्डुओं को पाने के लिए लालायित दिखे। मंदिर में करीब सवा घंटे तक चली इस लड्डू होली के दौरान टनों लड्डू लुटाए गए। दिल्ली निवासी सुलेखा ने बताया कि जैसा हमने लड्डू होली के बारे में सुना था। उससे अधिक रस देखने को मिला।

बरसाना के श्रीजी मंदिर में लड्डू मार होली के लिए 2000 किलो लड्डू मंगाए गए थे। मंदिर की अटारी (छत) से शाम होते ही लड्डू लुटाए गए। लड्डू लूटने के लिए श्रद्धालु नीचे आंगन में बड़ी संख्या में जमा थे। उनके बीच लड्डू लूटने की होड़ देखने को मिली। एक तरफ मंदिर में रंग गुलाल उड़ाए जा रहे थे। दूसरी तरफ, मंदिर के पुजारी भजन गा रहे थे। पूरा परिसर ‘जय राधे जय कृष्णा’ के भजन से गूंज उठा। हर कोई आज भक्ति में सराबोर दिखाई दिया।

– करीब 5 लाख श्रद्धालु पहुंचे बरसाना

लड्डू मार होली को देखने के लिए करीब 5 लाख भक्त बरसाना पहुंचे। इसके कारण बरसाना की ओर जाने वाले हर रास्तों पर लंबा जाम लग गया। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।

– सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम

बरसाना में लड्डू होली और लट्ठमार होली के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे बरसाना को पांच जोन में विभाजित किया गया है। सुरक्षा के लिए 2500 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। लट्ठमार होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था में एडिशनल एसपी पांच, क्षेत्राधिकारी 15, इंस्पेक्टर 60, महिला सब इंस्पेक्टर 40, सब इंस्पेक्टर 300, महिला सिपाही 100, सिपाही 1200, होमगार्ड 500, साथ ही 5 कंपनी पीएसी की भी तैनाती की गई। पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी भी लड्डू होली की सुरक्षा व्यवस्था में देर शाम तक डटे रहे।

– राधा व गोपाल सखी ने पहुंचाया राधा का संदेश

लठामार रंगीली होली के लिए राधा रानी की ओर से कान्हा के लिए आमंत्रण लेकर राधा सखी व गोपाल सखी गई। वृंदावन के गोपाल घाट पर रहने वाली राधा सखी पिछले 13 वर्ष से इस कार्य को करती चली आ रही है। राधा सखी को यह कार्य अपनी गुरु श्यामा दासी से उत्तराधिकार में मिला है। राधा सखी व गोपाल सखी इस कार्य को कर खुद को भाग्यशाली मानती है।

– रंगोत्सव के मुख्य मंच पर हुई मनमोहक प्रस्तुति

उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से बरसाना के राधा बिहारी इंटर कॉलेज प्रांगण में सजाए गये भव्य मंच पर होली के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए। यह शुभारंभ आगरा के मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलन कर किया। रंगोत्सव 2024 के मुख्य मंच पर गीतांजलि ग्रुप ने ब्रज की प्रसिद्ध एवं पारंपरिक लठामार, कुर्ता फाड़ व लड्डू मार होली का रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेष पांडेय, उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह, डिप्टी सीईओ जेपी पाण्डेय, मथुरा- वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव व ओएसडी समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

नोएडा पुलिस का एक्शन, सांपों के जहर मामले में एल्विश यादव गिरफ्तार

नई दिल्ली। मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में पिछले साल सेक्टर 49 में नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज की थी, जिसके लिए आज पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले एफएसएल की रिपोर्ट में सांपों के जहर की पुष्टि हुई थे। एफएसएल रिपोर्ट में सपेरों से बरामद जहर करैत प्रजाति के सांपों के होने की बात कही गई थे। बता दें कि पिछले साल 1 नवंबर को पीएफए की शिकायत पर एल्विश यादव सहित अन्य कुल 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आरोप है कि एल्विश यादव ने विदेशी लड़कियों के साथ गैरकानूनी ढंग से रेव पार्टी की थी और इस पार्टी में नशे के लिए कोबरा समेत कई जहरीले सांपों के जहर का इस्तेमाल हुआ था। इतना ही नहीं, यह भी आरोप है कि पार्टियों में जहर सप्लाई करने के लिए ये लोग मोटी रकम वसूलते थे। पुलिस और वन विभाग की टीम ने रेव पार्टी पर रेड मारी और इस पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ।

वर्ल्ड कप 2023 की पिच को लेकर मोहम्मद कैफ का बड़ा खुलासा, कहा- मेरे देखते ही दखते…..

नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल की पिच को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा खुलासा किया है. कैफ ने बताया कि उनके देखते ही देखते पिच का रंग बदल गया।

कैफ ने दावा किया है कि, “मैं वहां 3 दिन था. रोहित शर्मा शाम को आए. द्रविड़ दोनों शाम को आए. पिच पर गए, घूमा कैसी पिच है. यह 3 दिन लगातार हुआ है और मैंने पिच का रंग बदलते हुए देखा है. कमिंस हैं, स्टार्क हैं, इनके पास तेज गेंदबाजी है, तो इन्हें स्लो पिच मत दो और वहां हमसे गलती हुई.”

मोहम्मद कैफ ने आगे कहा, “ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज हैं, इसलिए भारत उन्हें धीमी पिच देना चाहता था और ये हमारी सबसे बड़ी गलती थी. कई लोग कहते हैं कि पिच क्यूरेटर अपना काम करते हैं और हम उन्हें इफैक्ट नहीं करते, सब बकवास है. जब आप पिच के चारों ओर घूम रहे हैं, तो आपको केवल 2 लाइन कहनी है. प्लीज पानी ना डालें, बस घास कम करें. ऐसा अक्सर होता है. ये बिलकुल सच है और ये किया भी जाना चाहिए, क्योंकि आप घर पर खेल रहे हैं.”

वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बोर्ड पर लगाए थे. ये स्कोर कम पड़ गया और ऑस्ट्रेलिया ने इसे चेज कर लिया. असल में, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रनों की शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य हासिल कराने में अहम भूमिका निभाई. भारत को शुरुआत तो अच्छी मिली थी, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और 6 विकेट से मैच जीतने के साथ ही खिताब अपने नाम कर लिया.

यूपी में सात चरण में होगा मतदान, जानिए किस सीट पर कब होगी वोटिंग

The Front Desk, देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी इस बार उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे.

पहले चरण की वोटिंग
19 अप्रैल
8 सीट
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत
————–

दूसरे चरण की वोटिंग
26 अप्रैल
8 सीट
अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा
————
तीसरे चरण की वोटिंग
7 मई
10 सीट
संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली

———-

चौथे चरण की वोटिंग
13 मई
13 सीट
शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच
—————
पांचवें चरण की वोटिंग
20 मई
14 सीट
मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा
———-

छठे चरण की वोटिंग
25 मई
14 सीट
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही
———

सातवें चरण की वोटिंग
1 जून
13 सीट
महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज

Lok Sabha Election Date : 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग, 4 जून को नतीजे

The Front Desk, बीते कुछ दिनों से लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम तरहके कयास लगाई जा रहे थे लेकिन शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावकी तारीखों का ऐलान कर दिया है।

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, दोनों चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में वोटिंग, 4 जून को नतीजे का ऐलान किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव 7 सात चरणों में होंगे

पहला चरण- 19 अप्रैल. सीट- 102
दूसरा चरण- 26 अप्रैल. सीट- 89
तीसरा चरण- 7 मई. सीट- 94
चौथा चरण- 13 मई. सीट- 96
5वां चरण- 20 मई. सीट- 49
छठा चरण- 25 मई. सीट- 57
7वां चरण- 1 जून. सीट- 57

लोकसभा चुनाव: दक्षिण केरल में NDA उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

The Front Desk,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए यानी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए शुक्रवार को केरल पहुंचेंगे। पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे दक्षिणी केरल के पथानामथिट्टा पहुंचेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर एक लाख लोग मौजूद रहेंगे।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन, पार्टी के केरल प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, राज्य महासचिव जॉर्ज कुरियन और पथनमथिट्टा जिला अध्यक्ष वी. ए. सूरज प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे। सूत्रों ने बताया कि जनसभा में एनडीए के लोकसभा उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे। इनमें अत्तिंगल से वी. मुरलीधरन, पथानामथिट्टा से अनिल के. एंटनी , अलप्पुझा से शोभा सुरेंद्रन और मावेलिक्कारा से उम्मीदवार बैजू कलासाला शामिल होंगे।

 

उन्होंने बताया कि हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाली पद्मजा वेणुगोपाल सहित कई दूसरे नेता भी जनसभा में शामिल होंगे। पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केरल पुलिस अधिनियम की धारा 39 के तहत म्यूनिसिपल स्टेडियम और प्रमादम इंडोर स्टेडियम के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन और दूसरे डिवाइसों को उड़ाने पर रोक लगा दी है।

 

ड्रोन, रिमोट-कंट्रोल्ड माइक्रोलाइट विमान, एयरोमॉडल, पैराग्लाइडर, पैरामोटर्स, हैंग ग्लाइडर, गर्म हवा के गुब्बारे, पतंग, और इसी तरह के दूसरे डिवाइसो को इलाके में शुक्रवार रात 10 बजे इस्तेमाल करने पर रोक रहेगी। इससे पहले पार्टी ने ऐलान किया था कि पीएम मोदी एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए 17 मार्च को पथानामथिट्टा जाएंगे और 15 मार्च को पलक्कड़ जाएंगे, लेकिन बाद में कार्यक्रम में बदलाव किया गया।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 19 मार्च को पलक्कड़ का दौरा करेंगे जहां वे रोड शो भी कर सकते हैं। बीजेपी की पलक्कड़ और पथनमथिट्टा जिला समितियों के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों पर बताया गया है कि तीन महीने के भीतर पीएम मोदी की केरल की ये चौथी और पांचवीं यात्रा होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने EVM के काम करने के तरीके पर दायर याचिका को सुनने से किया इनकार, चुनाव आयोग को मिली बड़ी राहत

The Front Desk,सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के कामकाज में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली याचिका पर शुक्रवार यानी 15 मार्च को विचार करने से इनकार करते हुए कहा, “हर पद्धति के अपने सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष होते हैं।”

जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा कि ये अदालत कई याचिकाओं की पहले ही कई मौकों पर पड़ताल कर चुकी है और ईवीएम के कामकाज से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार कर चुकी है।

बेंच ने याचिकाकर्ता नंदिनी शर्मा से कहा, “हम कितनी याचिकाओं पर विचार करेंगे? हाल ही में, हमने वीवीपीएटी से संबंधित एक याचिका पर विचार किया था। हम धारणाओं पर नहीं चल सकते। हर पद्धति के अपने सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष होते हैं। क्षमा करें, हम अनुच्छेद 32 के तहत इस पर विचार नहीं कर सकते।’’

बेंच ने आदेश में कहा कि याचिका में उठाए गए मुद्दे की सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न याचिकाओं में पड़ताल की है। जस्टिस खन्ना ने कहा कि अदालत ने इस मुद्दे पर 10 से ज्यादा मामलों की पड़ताल की है। शर्मा ने अपनी याचिका में भारत के निर्वाचन आयोग और छह राजनैतिक दलों को पक्षकार बनाया था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साल की शुरूआत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, दिग्विजय सिंह ने एक्स पर दावा किया था कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को मतगणना से कुछ दिन पहले विधानसभा चुनाव परिणामों की पूरी जानकारी थी हालाँकि, दिग्विजय सिंह ने अपने अकाउंट से पोस्ट बाद में हटा दिया था। ये आरोप राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा में जीत हासिल करने के लिए भाजपा पर ईवीएम से छेड़छाड़ के कांग्रेस के आरोपों के बाद सामने आए।

कांग्रेस ने चुनाव आयोग के चुनाव कार्यक्रम के समय पर उठाए सवाल, कहा- ‘राहुल की यात्रा के समापन से सुर्खियां चुराने की चाल’

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शुक्रवार यानी आज कहा कि चुनाव आयोग द्वारा कल चुनाव की तारीखों की घोषणा करना “हेडलाइन मैनेजमेंट” का एक कदम है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन दिन से सुर्खियां चुराने की एक चाल है।

पीटीआई से बात करते हुए, रमेश ने कहा, “कल, राहुल गांधी शाम 5:30 बजे चैत्यभूमि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक में होंगे और भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन करेंगे। लेकिन दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा करने जा रहा है।” यह केवल शीर्षक प्रबंधन है।”

हाल ही में दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए रमेश ने कहा, “हम इस संवैधानिक संस्था (ईसी) पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? एक चुनाव आयुक्त ने कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था, बाद में दो अन्य आयुक्त बिना किसी चर्चा के चुने गए।”

चुनाव आयोग द्वारा पिछले 10 महीनों से इंडिया ब्लॉक के नेताओं से नहीं मिलने की शिकायत करते हुए, जयराम रमेश ने कहा, “चुनाव आयोग हमसे मिलने से इनकार कर रहा है, वे क्यों डरे हुए हैं? यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है।”

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कल, राहुल गांधी शाम 5:30 बजे चैत्यभूमि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर स्मारक में होंगे और भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन करेंगे लेकिन दोपहर 3 बजे, चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों की घोषणा करने जा रहा है। यह केवल हेडलाइन प्रबंधन है। तारीखों की घोषणा किसी और दिन की जा सकती थी, लेकिन अंबेडकर की चैत्यभूमि से भारत जोड़ो न्याय यात्रा से आ रही सुर्खियों को दबाने के लिए कल का दिन चुना गया है। फिर भी, मैं इस कदम का स्वागत करता हूं, क्योंकि चुनाव लोकतंत्र के लिए ऑक्सीजन है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस संवैधानिक निकाय (ईसी) पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? एक चुनाव आयुक्त ने कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था, बाद में दो अन्य आयुक्त बिना किसी चर्चा के चुने गए। हम पिछले 10 महीनों से उन तक (ईसी) पहुंचने और अपने प्रस्ताव सौंपने की कोशिश कर रहे हैं। हम हमारी राय है कि जब हम ईवीएम का उपयोग करते हैं, तो 100% वीवीपीएटी का भी उपयोग किया जाना चाहिए ताकि मतदाताओं को उनकी पसंद और वोट दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में आश्वस्त किया जा सके। चुनाव आयोग हमसे मिलने से इनकार कर रहा है, वे क्यों डरे हुए हैं? यह हमारा है लोकतांत्रिक अधिकार। एक पार्टी के रूप में हमने सीएम और पीएम दिए हैं लेकिन हमें उनसे मिलने का मौका नहीं मिलता है।

फर्रुखाबाद के किसानों को 10 मिनट में मिल रहा लोन, जल्द पूरे UP में लागू होगी योजना

लखनऊ। डबल इंजन की सरकार अन्नदाता किसानों को समर्थ बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को फर्रूखाबाद में विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत के साथ-साथ एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत किसानों को 10 से 15 मिनट में लोन की सुविधा प्रदान करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।

 

इस तरह फर्रूखाबाद जनपद किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 से 15 मिनट में लोन की सुविधा से जुड़ने वाला देश का पहला जिला बन गया। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के बाद पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में इस योजना के तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से फटाफट लोन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि इस योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत महाराष्ट्र के 20 जिलों के अलावा फर्रूखाबाद का चयन किया गया था।

 

इसके तहत बिना बैंक जाए और बिना किसी अन्य प्रॉसेस के सीधे ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 10 से 15 मिनट में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन पाना संभव होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रूखाबाद में कहा था कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर, एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत किसानों को 15 मिनट में लोन की सुविधा प्रदान करने के पायलट प्रोजेक्ट का भी शुभारंभ किया गया है।

यूपी का फर्रुखाबाद जनपद एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए फटाफट लोन की सुविधा से जुड़ने वाला देश का पहला जिला बना है।दरअसल, एग्रीस्टैक योजना के अंतर्गत किसान रजिस्ट्री तैयार करने के लिए सरकार द्वारा पीएम किसान सैचुरेशन ड्राइव चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत मोबाइल एप के माध्यम से ई केवाइसी करने की व्यवस्था दी गई है।

ड्राइव के अंतर्गत मोबाइल एप के माध्यम से दो महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। पहला भूमि का सत्यापन और दूसरा ई-केवाईसी और आधार हेतु सहमति लिया जाना।इस कार्य के लिए प्रत्येक गांव के लिए लेखपाल एवं कृषि विभाग के एक-एक कार्मिक की टीम बनाई गई है। फर्रुखाबाद में कुल 23 लाख गाटे उपलब्ध हैं, जिसमें 5 लाख कृषक सम्मिलित हैं।

इन 5 लाख कृषकों के सापेक्ष अब तक लेखपाल के द्वारा लगभग 2.5 लाख कृषकों का भूलेख सत्यापन किया जा चुका है। साथ ही कृषि विभाग के तकनीकी सहायकों द्वारा भी अब तक 1 लाख 90 हजार कृषकों का आनलाइन ई-केवाईसी एवं सहमति प्राप्त किया जा चुका है। इस प्रकार ड्राइव के माध्यम से तैयार हो रहे फार्मर रजिस्ट्री के डाटा का विभिन्न प्रकार से उपयोग संभव हो सकेगा।

15 मिनट में मिल रहा क्रेडिट कार्ड

वर्तमान में भारत सरकार द्वारा विकसित जन समर्थ पोर्टल के माध्यम से कृषक को 15 मिनट में किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाना संभव हो सका है। यह सभी लाभार्थियों और संबंधित हितधारकों तक पहुंच में आसानी के लिए 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं को एक मंच पर जोड़ता है। इन 13 क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं में किसान क्रेडिट कार्ड भी एक है। पोर्टल सभी लिंक्ड योजनाओं की प्रक्रियाओं और गतिविधियों की संपूर्ण कवरेज सुनिश्चित करता है। पोर्टल विभिन्न केंद्रीय और राज्य क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजनाओं के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में काम करता है, जिसके परिणामस्वरूप न केवल आवेदकों के लिए बल्कि विभिन्न नोडल एजेंसियों के लिए भी इन योजनाओं के परिचालन पहलुओं को सुविधाजनक बनाता है।

लोकसभा चुनाव की तारीखों का कल होगा ऐलान, चुनाव आयोग दोपहर 3 बजे करेगा प्रेस कांफ्रेंस

नई दिल्ली। कल यानी शनिवार को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग कल दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम चुनाव 2024 के शेड्यूल की घोषणा करेगा। भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस ECI के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा।

चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कल यानी 16 मार्च को दोपहर 3 बजे की जाएगी। इस दौरान चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।