मुंबई, 22 फरवरी 2021
पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर शिवसेना ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। बढ़ती कीमतों के मद्देनजर, शिवसेना की युवा शाखा युवा सेना ने मुंबई स्थित बांद्रा (वेस्ट) के विभिन्न पेट्रोल पंपों और सड़क के किनारे ‘क्या यही हैं अच्छे दिन’ के बैनर लगाए हैं।
आपको बता दें कि रविवार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, उससे पहले 12 दिनों तक तेल की कीमतें लगातार बढ़ीं, जिसके कारण विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार को आढ़े हाथों लिया। सोमवार की बात करें तो आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.58 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 80.97 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं मुंबई में पेट्रोल 97.00 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 88.06 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 91.78 रुपए, जबकि डीजल 84.56 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 92.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल 85.98 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 91.78 रुपए और डीजल 84.56 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है।
वहीं केंद्र सरकार ने तेल की बढ़ती कीमतों के पीछे कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक तेल के दामों में हो रही बेहिसाब वृद्धि के पीछे का कारण यह है कि तेल की आपूर्ति करने वाले देशों ने तेल आपूर्ति को कोरोना महामारी के कारण सीमित कर रखा था जिसकी वजह से तेल की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिला।