कोलकाता, 6 जून 2021
पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ और टीएमसी के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बंगाल के राज्यपाल पर अपने नजदीकियों को राजभवन में अधिकारी नियुक्त करने का बड़ा आरोप लगाया है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ को ‘अंकल जी’ के रूप में संबोधित करते हुए महुआ मोइत्रा ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि वो उन्होंने परिवार के सदस्यों और अन्य परिचितों को राजभवन में विशेष कर्तव्य (ओएसडी) पर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
रविवार को अपने ट्वीट के जरिए टीएमसी सांसद ने राज्यपाल पर राजभवन में नियुक्ति के नाम पर अपने नजदीकियों और रिश्तेदारों को जगह देने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक डोक्यूमेंट भी साझा किया है, जिसके मुताबिक राज्यपाल के ओएसडी अभ्युदय सिंह शेखावत उनके साला के बेटे हैं। ऐसे ही ओएसडी को-ऑर्डिनेशन अखिल चौधरी राज्यपाल के करीबी रिश्तेदार हैं।
वहीं ओएसडी एडमिनिस्ट्रेशन रूची दूबे राज्यपाल के पूर्व एडीसी मेजर गौरंग दीक्षित की पत्नी हैं। ओएसडी प्रोटोकॉल प्रशांत दीक्षित राज्यपाल के पूर्व एडीसी के साले हैं। कौस्तब एस वालीकर एसएसडी आईटी राज्यपाल के एडीसी श्रीकांत जनार्दन राव आईपीएस के साले हैं।
वहीं नवनियुक्त ओएसडी किशन धनखड़ राज्यपाल के करीबी रिश्तेदार बताएं जा रहे हैं। इस दौरान सांसद ने कहा कि कि हम सभी को उनसे सवाल पूछने का लोकतांत्रिक अधिकार है। वह राज्य सरकार से सवाल पूछते रहते हैं। मैं उनसे आईने में देखने का अनुरोध करूंगी। वो अपने पूरे गांव और पूरे कबीले को राजभवन में लाए है।