कोलकाता, 29 मार्च 2021
पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान जारी है, जहां शनिवार को पहले चरण का मतदान हुआ। जिसमें बंपर वोटिंग रिकॉर्ड की गई। बीजेपी वोटिंग प्रतिशत के आधार पर ही पूर्ण बहुमत का दावा करने लगी है। वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी बंगाल की बची हुई सीटों पर बीजेपी के लिए जमीन बनाने में जुटे हुए हैं। रविवार को उन्होंने विष्णुपुर में एक रोड शो किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे। इसी महीने मिथुन ने कोलकाता में पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा था।
विष्णुपुर में मिथुन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे वो भी काफी खुश नजर आए। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मिथुन ने कहा कि शनिवार को 30 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जहां बड़ी संख्या में लोग घरों से निकले। इस वजह से मतदान प्रतिशत 79 प्रतिशत रहा। ये रिकॉर्ड साफ बताता है कि बंगाल में इस बार बदलाव की बयार आने वाली है। जिसमें टीएमसी सत्ता से जाएगी और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
क्या मिथुन बनेंगे सीएम?
वहीं एक दिन पहले इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में मिथुन से पूछा गया कि क्या वो बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री बनेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी एक राष्ट्रीय और बड़ी पार्टी है। बहुमत में आने के बाद अगर पार्टी को लगेगा कि मैं इस पद के लायक हूं तो मैं जरूर बनूंगा। मिथुन के मुताबिक बीजेपी में बहुत से काबिल नेता हैं। ऐसे में सीएम पद को लेकर आखिरी फैसला पार्टी करेगी। इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता।
1 अप्रैल है काफी खास
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी इस बार अपनी पारंपरिक सीट छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं, जहां किसी जमाने में उनके करीबी रहे सुवेंदु अधिकारी मैदान में हैं। बंगाल की राजनीति में एक अप्रैल का दिन काफी खास है, क्योंकि इसी दिन नंदीग्राम में वोटिंग होगी।