सिलीगुड़ी, 6 मार्च 2021
पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान का वक्त करीब आ गया है। 27 मार्च को यहां फर्स्ट फेस के लिए वोटिंग होगी। बीजेपी और टीएमसी दोनों ही बंगाल के रण में एक दूसरे के खिलाफ जमकर वार-पलटवार कर रही हैं। जहां बीजेपी सोनार बांगला का सपना दिखाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। वहीं ममता बनर्जी की पार्टी बीजेपी को दंगा करवाने वाली पार्टी बता रही है। इन सब के बीच अब टीएमसी को महंगाई का नया मुद्दा भी हाथ लग गया है, जिसके बाद आज सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि कल यानी रविवार को एलपीजी की बढ़ती कीमतों के विरोध में मार्च निकाला जाएगा।
सीएम ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी के बागडोगरा हवाई अड्डे पर आज ऐलान करते हुए बताया कि कल हम सिलिगुड़ी में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के विरोध में एलपीजी सिलेंडर लेकर विरोध मार्च निकालेंगे। दरअसल, केंद्र सरकार पर लगातार बढ़ती महंगाई पर विपक्ष चौतरफा हमला कर रहा है। फरवरी से लेकर मार्च तक में सिलेंडर के दामों में 4 बार बढ़ोतरी हो गई है, जिसके बाद अब महंगाई के मुद्दे पर चुनावों के बीच टीएमसी भी बीजेपी को घेरने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देना चाह रही है, जिसके चलते अब टीएमसी भी पेट्रोल और घेरलू गैस के बढ़ते दामों को हथियार बनाकर बीजेपी पर हमला करने का प्लान बनाया है।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है और कांग्रेस से लेकर विपक्ष की सभी पार्टियां मोदी सरकार पर लगातार घरेलू गैस और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर कोस रही है। जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के करीब आ चुकी है। वहीं गैस सिलेंडर भी 800 रुपए से ऊपर चला गया है। ऐस में महंगाई का मुद्दा बनाकर इलेक्शन टाइम में केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ एक नया हथियार तैयार किया जा रहा है।