कोलकाता, 14 मार्च 2021

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद आज रविवार (14 मार्च) को पहला रोड शो करेंगी। 10 मार्च को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के वक्त ममता बनर्जी के पैर, कंधे और कमर में चोट लग गई थी। चोटिल ममता बनर्जी आज व्हीलचेयर पर बैठकर रोड शो करेंगी। टीएमसी के सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज गांधी मूर्ति से हाजरा तक व्हीलचेयर पर रोड शो करेंगी। इसके बाद दोपहर में सीएम ममता हाजरा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगी। नंदीग्राम हादसे के बाद सीएम ममता बनर्जी का ये पहला रोड शो है। सीएम ममता बनर्जी को फिलहाल डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। लेकिन ममता बनर्जी ने अस्पताल से एक वीडियो जारी कर बताया दिया था कि वो चोटिल होने के बाद भी अपना चुनाव प्रचार अभियान नहीं रोकेंगी।

सीएम ममता बनर्जी को कोलकाता के अस्पताल से दो दिन पहले ही डिस्चार्ज किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल से अपने समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। जिसमें सीएम ममता ने कहा था, ”मुझे अपने दो से तीन दिनों में जीमन पर फिर से वापस लौटने की उम्मीद है। चोट फिर भी रहेगी, वो इतनी जल्दी सही नहीं होने वाली है। लेकिन मैं सबकुछ मैनेज कर लूंगी। मैं एक भी बैठक नहीं छोड़ने वाली हूं। ऐसा भी हो सकता है कि मुझे व्हीलचेयर की मदद लेनी पड़े। मुझे बस आप सबका समर्थन चाहिए।”

10 मार्च को हुए नंदीग्राम हादसे के बाद सीएम ममता बनर्जी का ये पहला रोड शो और चुनावी रैली होने वाला है। ममता बनर्जी ने कहा था कि शाम छह बजे के आसपास मैं नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल कर चुनवा प्रचार कर रही थी। इसी दौरान चार से पांच लोगों ने आकर मुझे धक्का दिया और मुझे चोट लग गई। उनका आरोप था कि चुनाव प्रचार के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनको धक्का मारा। ममता बनर्जी को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।