नई दिल्ली, 11जनवरी 2021
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बनर्जी पर सीता माता को लेकर कथित तौर पर एक अपमानजनक बयान देने को लेकर ये मामला दर्ज कराया गया है। कल्याण बनर्जी पर सीता को हाथरस रेप मामले से जोड़ते हुए टिप्पणी करने का आरोप है। उनकी टिप्पणी से हिन्दू और बंगाल के लोगों की भावनाएं आहत होने की बात उनके खिलाफ दर्ज रिपोर्ट में कही गई हैं।
कल्याण बनर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कल्याण बनर्जी कह रहे हैं कि सीता ने भगवान राम से कहा कि अच्छा हुआ मेरा हरण रावण ने किया था ना कि उसके चेलों ने, नहीं तो मेरा हश्र भी हाथरस जैसा होता। इसी टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ हावड़ा के गोलीबारी थाने में एफआईआर हुई है। वहीं भाजपा नेता भी उनके खिलाफ हमलावर हो गए हैं।
बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने कल्याण बनर्जी के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि वह हमारी परंपरा, महाभारत और रामायण का अपमान कर रहे हैं। जिसका जवाब उन्हें 2021 विधानसभा चुनाव में मिल जाएगा। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि महिला सीएम होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा रेप हो रहे हैं। ममता बनर्जी को अपने राज्य को देखना चाहिए। इसके बाद उनकी पार्टी के नेताओं को यूपी और बिहार को देखना चाहिए।
कल्याण बनर्जी के बयान को लेकर भारतीयजनका पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ये बयान ममता बनर्जी सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति को दिखाता है। ममता बनर्जी की सरकार और टीएमसी के नेता लगातार मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। इसीलिए ये हिंदू धर्म और हिंदुओं के खिलाफ इस तरीके के बयान देते हैं। पात्रा ने काह कि टीएमसी नेता लगातार इसी तरह के बयान दे रहे हैं।