कोलकाता, 29 मार्च 2021

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां जोर शोर से जारी है। सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार से जुटी है। वहीं बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की बुजु्र्ग मां की मौत के मामले से तूल पकड़ लिया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार और उनकी 85 साल की बुजुर्ग मां शोभा मजूमदार की उनके घर में घुसकर पिटाई की गई थी। शोभा मजूमदार गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। उनकी मौत ने अब तूल पकड़ लिया है।

बीजेपी आला नेताओं ने इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी को इस पीड़ा का अहसास लंबे वक्त तक होगा। उन्होंने कहा कि दो मई को बंगाल पूरी तरह से हिंसा मुक्त हो जाएगा।

शोभा मजूमदार की मौत के बाद अमित शाह ने ममता सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि शोभा मजूमदार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह से पीटा। उनके परिवार का दर्द और उसकी पीड़ा ममता दीदी को लंबे वक्त तक पीड़ा देगा। उनहोंने कहा कि बंगाल कल हिंसा मुक्त भारत के लिए लड़ेगा। बंगाल हमारी बहनों और माताओं के लिए एक सुरक्षित राज्य की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। अमित शाह के अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री देबश्री चौधरी ने कहा कि ये घटना शर्मनाक है। इसपर प्रदेश की महिला सीएम ने एक शब्द नहीं कहा है।