पश्चिमी बंगाल, 16 फरवरी 2021

पश्चिम बंगाल में सियासी पारा चरम सीमा पर है, चुनावों की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है, ऐसे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है तो वहीं इस वक्त कई बड़े नेताओं का मिलना-जुलना भी जारी है, इसी क्रम में आज सुबह बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के घर पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मिलने पहुंचे, जिसके बाद सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण समझी जा रही है।

मिथुन चक्रवर्ती से मिलने पहुंचे RSS प्रमुख भागवत

हालांकि अभिनेता और मोहन भागवत दोनों की ओर से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि साल 2019 के अक्टूबर महीने में भी भागवत मिथुन दा से मिले थे। अटकलें हैं कि बीजेपी चुनावों में मिथुन चक्रवर्ती को अपना उम्मीदवार बना सकती है। गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती पूर्व में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं। हालांकि बाद में स्वास्थ्य कारणों के कारण उन्होंने खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

हिंदी सिनेमा के डांस आईकॉन हैं मिथुन चक्रवर्ती

मालूम हो कि हिंदी सिनेमा के डांस आईकॉन कहे जाने वाले मिथुन इन दिनों वो वेबसीरीज में व्यस्त हैं, वो इससे पहले साल 2019 में फिल्म ‘द ताशकंत फाइल्स’ में श्वेता बासू और नसीरुद्दीन शाह के साथ नजर आए थे।

350 से ज्यादा फिल्में की हैं मिथुन चक्रवर्ती ने

हिंदी, बंगाली, उडि़या, भोजपुरी, तेलुगु और पंजाबी भाषाओं में काम कर चुके मिथुन ने अपने करियर में 350 से ज्यादा फिल्में की हैं। मुझे इंसाफ चाहिए (1983), प्यार झुकता नहीं (1985), स्वर्ग से सुन्दर (1986), प्यार का मंदिर (1988) ,वांटेड (1983), बॉक्सर (1984), जागीर (1984), जाल (1986), वतन के रखवाले (1987), कमांडो (1988), वक्त की आवाज़ (1988), गुरु (1989), मुजरिम (1989) और दुश्मन उनकी यादगार फिल्में हैं।