नई दिल्ली, 11जनवरी 2021

पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर करारा हमला किया। उन्होंने सीएम बनर्जी की तुलना अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की है। दिलीप घोष ने कहा, ‘वह (ममता बनर्जी) ने हमेशा टंप की तरह अडिग व्यवहार, तानाशाही व्यवहार दिखाया है जो लोकतंत्र में विश्वास नहीं करता है। उनकी पार्टी में खुद कोई लोकतंत्र नहीं है, लोग छोड़ कर चले जा रहे हैं। राज्य में कोई लोकतंत्र या कानून और व्यवस्था नहीं है।’

गौरतलब है कि इस वर्ष पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव होना है जिसके मद्देनजर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने राज्य का दौरा शुरू कर दिया है। दो महीने के अंतराल में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो बार ममता बनर्जी के गढ़ पहुंचे हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई नेताओं ने सीएम ममजा बनर्जी का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। इसी सिलसिले में चुनाव से पहले दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।

दिलीप घोष ने ममता बनर्जी की तुलना डोनाल्ड ट्रंप से करते हुए भविष्याणी की है कि ट्रंप की तरह ही विधानसभा चुनाव में सीएम ममता की भी शर्मानक हार होगी। उन्होंने कहा, ‘आज जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप व्यवहार कर रहे हैं, अगर ममता बनर्जी जैसा तानाशाह हारता है, तो वह नबना को नहीं छोड़ेगी। उसके व्यवहार से लोगों को लगता है कि वह ऐसा कुछ कर सकती है। चुनाव हारने पर भी वह नबना को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होगी।’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां दिलीप घोष का इशारा डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव हारने के बाद भी ह्वाइट हाउस ना छोड़ने के ऐलान से है।