नई दिल्ली, 23जनवरी 2021

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज हो रही हैं। इस बीच खबर है कि केंद्रीय चुनाव आयोग जल्द ही राज्य में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। दरअसल, पश्चिम बंगाल में मई महीने में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परिक्षाएं होनी हैं, जिसके चलते विधानसभा चुनाव समय से पहले ही कराए जा सकते हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई 2021 में खत्म हो रहा है। खबर के मुताबिक, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

खबर के मुताबिक, चुनाव आयोग फरवरी महीने के पहले हफ्ते में ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग चाहता है कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव मई में होने वाली 10वीं-12वीं कक्षा की परिक्षाओं से पहले, 5 मई तक संपन्न हो जाएं।