नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2021

कोरोना संकट से जूझ रहे भारत को अब प्रचंड गर्मी की मार सहनी पड़ेगी क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने कहा है दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में 30 अप्रैल तक प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है और उसके बाद 1 मई से मौसम में बदलाव होगा क्योंकि बारिश होने के आसार दिख रहे हैं। विभाग ने कहा है अगले तीन दिन दिल्ली-एनसीआर में ताप बढ़ेगा और लोगों को गर्म हवाओं का भी सामना करना पड़ सकता है। एक ओर जहां दिल्ली में गर्मी पड़ने के आसार दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर साउथ इंडिया, नार्थ ईस्ट और पहाड़ों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

30 अप्रैल तक भारी बारिश की आशंका

विभाग ने असम, तेलंगाना, केरल और पुडुचेरी में 30 अप्रैल तक भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है और कहा है कि हिमाचल-उत्तरखंड और कश्मीर में भी भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। जबकि गुजरात, राजस्थान और ओडिशा लू की चपेट में रहेंगे।

कश्मीर के पास एक चक्रवाती संचलन सक्रिय

गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी बादल बरसने के आसार हैं। इऩ जगहों पर तेज हवाएं चल सकती हैं तो वहीं एमपी, छत्तीसगढ़ और अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं। जबकि स्काईमेट के मुताबिक इस वक्त कश्मीर के पास एक चक्रवाती संचलन सक्रिय है, जिसका असर कश्मीर और उससे सटे राज्यों पर हो रहा है और इस कारण भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार बने हुए हैं।

दिल्ली का चढ़ेगा पारा

दिल्ली में पारा अगले दो दिनों में 40 डिग्री के आस-पास जा सकता है। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ राजधानी में प्रदूषण भी बढ़ सकता है, इसलिए लोगो कों एहतियात बरतने की जरूरत है।

जोरदार ढंग से बादल बरस सकते हैं

जबकि स्काईमेट के मुताबिक आज से लेकर अगले तीन दिनों के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, पश्चिम बंगाल में भी जोरदार ढंग से बादल बरस सकते हैं इसलिए यहां पर अलर्ट जारी किया गया है।