नई दिल्ली, 3 फरवरी 2021

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्श लगातार 70वें दिन भी जारी है। एक और सरकार ने फिर से बातचीत के रास्ते खुले होने की बात कह रही है तो वहीं किसान कानून रद्द कराने की मांग पर अड़े हैं। इसी बीच कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे इस प्रदर्शन को अंतर्राष्टीय स्तर पर भी समर्थन मिला है। मशहूर इंटरनेशनल पॉपस्टार रिहाना ने इसके समर्थन में ट्वीट किया है।

रिहाना पर भड़के क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा

उन्होंने ट्विटर पर किसान आंदोलन के बारे में लिखे एक लेख को शेयर किया है, जिसमें आंदोलन की वजह हरियाणा में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की बात है। पॉप स्टार ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? #FarmerProtest। रिहाना के इस ट्वीट पर भारत के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

‘हमारे अंदरूनी मामलों में बाहरी व्यक्ति को नाक घुसेड़ने की जरूरत नहीं’

इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और छह टी-20 मैच खेल चुके प्रज्ञान ओझा ने Twitter पर रिहाना के Tweet को री-tweet करते हुए लिखा है कि मेरा देश हमारे किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। हमें हमारे अंदरूनी मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति को नाक घुसेड़ने की जरूरत नहीं है।प्रज्ञान ओझा ये ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं।

आज किसानों की प्रदेश स्तरीय महापंचायत

आपको बता दें कि हरियाणा के जींद जिले में कंडेला गांव स्थित खेल स्टेडियम में आज किसानों की प्रदेश स्तरीय महापंचायत होगी, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे। इससे पहले किसान संगठनों ने 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम का ऐलान किया है।

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

तो वहीं आज सुप्रीम कोर्ट किसान आंदोलन के दौरान गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के खिलाफ दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। मालूम हो कि कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी, लेकिन कुछ ही देर में दिल्ली की सड़कों पर हिंसा फैल गई, इस हिंसा में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं।