देहरादून, 31 मई 2021

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते स्थगित की गई चारधाम यात्रा में कुछ छूट दी गई है। दरअसल, सरकार चारधाम यात्रा को शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है। इसके तहत प्रथम चरण में चारधाम वाले जिलों के स्थानीय निवासियों को धामों में दर्शन की अनुमति दी जा सकती है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि परिस्थितियां सामान्य होने के बाद सभी पहलुओं पर मंथन कर चरणबद्ध ढंग से चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी।

14 मई से शुरू होने वाली थी चारधाम यात्रा

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के तेज होने के कारण सरकार ने 14 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया था। चारों धामों में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट निर्धारित समय पर खोल दिए गए थे, लेकिन श्रद्धालुओं को यहां पर दर्शन करने की अनुमति नहीं थी। अब जबकि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई तो चारधाम यात्रा को लेकर सरकार मंथन में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि रुद्रप्रयाग, चमोली व उत्तरकाशी जिलों के निवासियों की ओर से उन्हें धामों में दर्शन की अनुमति देने का आग्रह किया जा रहा है। चारों धाम इन्हीं जिलों में हैं।