देहरादून, 3 मई 2021
कोरोना संकट के बीच देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना मरीज लगातार अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। हैरानी वाली बात ये है कि इस संकट के बीच ऑक्सीजन की कालाबाजारी शुरू हो गई है। दूसरे राज्यों से आने वाले ऑक्सीजन के टैंकरों में भी गड़बड़ी देखी जा रही है। ऐसी स्थिति को दूर करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने तय किया है कि अब दूसरे राज्यों के ऑक्सीजन टैंकरों की ट्रेकिंग में भी सहयोग करेगी। इसके लिए उत्तराखंड सरकार उन्हें अपने पोर्टल का इस्तेमाल करने की अनुमति देगी, जिसके जरिये ये राज्य अपने यहां के ऑक्सीजन टैंकरों पर नजर रख सकेंगे, जिससे की कालाबाजारी पर रोक लगेगी ल
आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी ऑक्सीजन सप्लाई टैंकर के जरिए हो रही है, इसलिए राज्य सरकार इन टैंकरों की वास्तविक स्थिति पर नजर रखने के लिए इनमें ट्रैकिंग डिवाइस लगा रही है। इसका मकसद यह कि ऑक्सीजन टैंकरों की सही लोकेशन की जानकारी होने से ऑक्सीजन सप्लाई मजबूत होगी। उत्तराखंड सरकार की इस पहले को देखकर कई अन्य राज्यों ने भी अपने ऑक्सीजन टैंकरों की ट्रैकिंग करने में सहयोग मांगा है।
दरअसल, उत्तराखंड परिवहन विभाग ने वाहनों की ट्रैकिंग एवं ट्रेसिंग के लिए एक पोर्टल बनाया है। इसमें जिस भी वाहन पर ट्रैकिंग डिवाइस लगाया जाता है, उस डिवाइस को विभागीय सॉफ्टवेयर से जोड़ा जाता है। इसके बाद जहां भी वाहन जाता है, विभागीय सर्वर पर उसकी लोकेशन आती रहती है। ऐसे राज्य, जहां इस तरह के सर्वर नहीं लगे हैं, उन्होंने उत्तराखंड परिवहन विभाग से इसी सर्वर के जरिये ट्रेकिंग कराने में सहयोग करने का अनुरोध किया है।