हरिद्वार, 12 मार्च 2021

उत्तराखंड के तीर्थ स्थल हरिद्वार में कुंभ मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, बड़ी संख्या में श्रद्धालु कल होने वाले शाही स्नान के लिए वहां पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे नें बुधवार को 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि कुंभ में 11 मार्च को शाही स्नान है लिहाजा नियमित ट्रेनों में रिजर्वेशन पहले से ही फुल हो गया है, ऐसे में यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसलिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है

शाही स्नान से पहले रेलवे का तोहफा

कोरोना वायरस काल में हरिद्वार कुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण में रखना राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। श्रद्धालुओं से सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रहे इसके खास इंतजाम किए गए हैं। 11 मार्च को शाही स्नान के मद्देनजर रेलवे ने श्रद्धालुओं को बड़ी राहत दी है। हालांकि रेलवे ने पहले स्पेशल ट्रेनें चलाने से इनकार कर दिया था।

15 अतरिक्त ट्रेनों का इंतजार 

बुधवार को शाही स्नान से एक दिन पहले रेलवे ने बड़ी घोषणा करते हुए हरिद्वार कुंभ के मद्देनजर 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। इसके अलावा हरिद्वार के लिए 15 जोड़ी ट्रेनों का तीर्थयात्रियों के लिए अतिरिक्त इंतजाम किया गया है, स्थानीय और पास के राज्यों के यात्री इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने बुधवार को एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि कुंभ मेले को देखते हुए हरिद्वार रेलवे स्टेशन को भी सजाया गया है।

अब तक कैसी है तैयारी?

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते राज्य प्रशासन को कुंभ मेले के दौरान सख्ती बरतने और तैयारियों के पहले से कोरोना के बचाव के मद्दनजर कदम उठाने के निर्देश दिया थे, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना कम हो सके। इसके लिए कुंभ मेले में 4,219 स्विस टेंट, यूरोपीय टेंट, दरबारी टेंट कुंभ मेले के दौरान चिकित्सा कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों और अन्य स्टाफ सदस्यों के आवास के लिए लगाए जाएंगे। 4,219 टेंट में से 2,822 टेंट पहले ही लगाए जा चुके हैं। रिपोर्ट ने अदालत को आश्वासन दिया कि 30 मार्च, 2021 तक टेंट की शेष संख्या को भी खड़ा कर दिया जाएगा।