दिल्ली, 23 जुलाई 2021

बहुत दिनों के विचार और मंथन के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को आखिरकार उत्तराखंड कांग्रेस की नई टीम की घोषणा कर दी और गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गोदियाल ने दिल्ली आकर राहुल गांधी से मुलाकात की और कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद दिया. इस मुलाकात के दौरान गोदियाल ने राहुल गांधी से आगामी चुनावों के लिए ज़रूरी दिशानिर्देश भी लिये. इसके साथ ही, उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सीएम को चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को ही बनाएगी.

गणेश गोदियाल ने न्यूज़ 18 से बात करते कहा, ‘मुझे ये मौका देने के लिए कांग्रेस नेतृत्व को धन्यवाद देने आया हूं. इस ज़िम्मेदारी को मौके के रूप में देखता हूं. हमारा मकसद होगा कि इस सरकार को बदलकर वैसी सरकार लाएं, जिसका सपना शहीदों ने देखा था. मैंने आज राहुल गांधी से मुलाकात की और उनसे आगे के लिए दिशानिर्देश भी लिये.’

हरीश रावत को कैंपेन कमिटी का अध्यक्ष बनाने और उनके चेहरे के साथ चुनावों में जाने पर गणेश गोदियाल ने कहा, ‘हरीश रावत का चेहरा पूरे प्रदेश में सर्वमान्य है. वही सबसे बड़े नेता हैं, सब लोग उनको पसंद करते हैं. कांग्रेस पार्टी उनके चेहरे के साथ ही चुनाव में जाएंगी. चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, ये चुनाव के बाद पार्टी आलाकमान तय करेगी.’

नई टीम बनने के बाद भी प्रदेश कांग्रेस में कलह नहीं थम रही है. न्यूज़18 के साथ बातचीत में गोदियाल कांग्रेस नेता नवप्रभात के बयान को टालते दिखे. गोदियाल ने कहा, ‘नवप्रभात से मेरी मुलाकात नहीं हुई है. मैं उनसे मिलकर उनके विचार जानूंगा, हो सकता है कि उनके पास कोई बेहतर सुझाव हो. टीम में नए बदलावों को लेकर प्रीतम सिंह भी खुश हैं. वो मुझे सबके सामने आशीर्वाद देंगे.’