देहरादून, 15 मार्च 2021

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान आगामी तीन शाही स्नानों के आयोजन के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना सबसे जरूरी बताया है। मुख्यमंत्री ने बताया है कि अप्रैल में होने वाले तीन शाही स्नान बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे, इसके लिए हमने अभी से व्यवस्था की है। आने वाले लोगों के लिए बसों की आवश्यकता है, बसों की संख्या को चौगुना किया है। सड़कों और गलियारों को ठीक करने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है।

सीएम रावत ने बताया कि पिछले सप्ताह हरिद्वार में महाशिवरात्रि के मौके पर 30 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गंगा में स्नान किया। रावत के मुताबिक उन्होंने कोरोना की गाइडलाइन की पालन के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ के दौरान सभी कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करना आवश्यक है, लेकिन इसमें भाग लेने वाले लोगों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े इसके सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनूठी कार्यशैली का जिक्र करते हुए रावत ने कहा कि हमें लोगों को गंगा में पवित्र डुबकी लगाने से वंचित करने की जरूरत नहीं है।

आपको बता दें कि एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेला आयोजित किया जाएगा। कुंभ मेले के दौरान दूसरा शाही स्नान 12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या, तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल को मकर संक्रांति पर और चौथा शाही स्नान 27 अप्रैल को होगा, जो बैशाख पूर्णिमा पर किया जाएगा।