उत्तराखंड, 30 मार्च 2021

देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिसमें उन्होंने कहा कि हरिद्वार कुंभ स्नानों के दृष्टिगत हरिद्वार में वैक्सीनेशन और आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में जिन स्थानों पर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उन स्थानों पर कंटेनमेंट और माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं और टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने कुंभ स्नान के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना रिपोर्ट जांचने को भी कहा। सीएम ने कहा कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे राज्यों के जिन स्थानों पर अधिक मामले मिल रहे हैं वहां से जो भी लोग उत्तराखंड आ रहे हैं, उनको कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने पर ही प्रवेश दिया जाए।

इससे पहले शनिवार को तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि वह कुंभ में कोरोना को लेकर जो पाबंदियां लगाई गई हैं उन्हें हटाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस के डर को फैलाने के लिए अनावश्यक प्रतिबंध लगाए गए हैं जिन्हें हटाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि, ‘विश्वास डर से बड़ा है। मैं पूरी दुनिया के सभी श्रद्दालुओं से कहता हूं कि वो हरिद्वार आएं और महाकुंभ के पावन अवसर पर गंगा में डुबकी लगाएं। किसी को भी कोरोना के नाम पर रोका नहीं जाएगा। हमें पूरा विश्वास है कि भगवान पर भरोसा कोरोना के भय को कम करेगा।’