जौनपुर, 23 जुलाई 2021

यूपी में 18 घंटे बिजली देने के दावे के पोल योगी के मंत्री के सामने ही खुल गई। जौनपुर में अधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी के लिए जनरेटर चलाया गया लेकिन उसका भी डीजल खत्म हो गया। इसके बाद टार्च की रोशनी में बैठक का कोरम पूरा कराया गया।

जौनपुर के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी, मंत्री गिरीश चन्द्र यादव और बदलापुर के विधायक रमेश मिश्र के साथ सिकरारा ब्लाक मुख्यालय के सभागार भवन में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, सीडीओ अनुपम शुक्ल के साथ जिले के सभी उच्चाधिकारियों के साथ देर शाम समीक्षा बैठक कर रहे थे। इलाके का ट्रांसफार्मर उड़ जाने के कारण पहले से बिजली गुल थी। बैठक के लिए जनरेटर चलाया गया था। अचानक जनरेटर का डीजल भी खत्म हो गया। जनरेटर बंद होते ही सभागार में अंधेरा छा गया।

लो वोल्टेज और बिजली कटौती से किसान हैं परेशान

नहरों में भी पानी नहीं है बारिश भी समय पर नहीं हो रही है। इसके चलते खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान की खेती में करने वाले किसान इस समय परेशान हैं। लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण धान की रोपाई करने में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार ने प्रतिदिन 18 घंटे बिजली देने का वादा किया था लेकिन लो वोल्टेज के साथ बिजली कटौती खेती के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है।

डीजल महंगा होने से मुश्किल हुई धान की खेती

डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों ने किसानों की कमर तोड़ दी है। जनरेटर और ट्यूबवेल के भरोसे भी खेती करना मुश्किल हो गया है। डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में जो किसान जनरेटर के जरिए अपनी फसल की सिंचाई करते थे डीजल मंहगा होने के कारण उनकी लागत भी बढ़ गई है।