कोरोना से मचा हड़कंप: सहारनपुर में फिर मिले तीन नए संक्रमित, जिले में मरीजों की संख्या पहुंची छह

59

सहारनपुर जनपद में कोरोना का संक्रमण अब धीरे-धीरे फैलने लगा है। बुधवार को 60 वर्षीय महिला सहित तीन और कोरोना के मरीज मिले हैं। इनकी तीन दिन पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच हुई थी। सभी को घर पर आइसोलेट किया है।

जनपद में कोरोना की जांच बढ़ी तो कोरोना मरीज मिलने लगे हैं। नकुड़ क्षेत्र के गांव भैरमऊ निवासी 48 साल के ग्रामीण को कई दिन से बुखार आ रहा था। वह 20 मार्च को नकुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा और चिकित्सक को दिखाने से पहले कोरोना जांच कराई। उसके बाद चिकित्सक के पास पहुंचा। इसी तरह नकुड़ क्षेत्र के ही खेड़ा निवासी 25 वर्षीय युवती भी बुखार, खांसी होने की शिकायत पर स्वास्थ्य केंद्र गई। जहां पर उनका कोरोना सैंपल लिया।

बलियाखेड़ी ब्लॉक क्षेत्र के गांव सबदलपुर निवासी 60 वर्षीय महिला ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में कोरोना जांच कराई थी। उन्हें कई दिन से खांसी और जुकाम की शिकायत थी। इन तीनों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने टीम भेजकर सभी को आइसोलेट करते हुए उनके संपर्क में आए परिजनों के सैंपल कराए। जिला सर्विलांस अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि कोरोना संक्रमितों को हल्का बुखार, खांसी और जुकाम है।

दो दिन में छह केस मिले
जनपद में कोरोना के दो दिन में छह मरीज मिल चुके हैं। मंगलवार को बलियाखेड़ी और साढ़ौली कदीम में तीन महिला कोरोना संक्रमित मिली, जबकि बुधवार को एक बलियाखेड़ी और नकुड़ में भी दो कोरोना मरीज मिले हैं।