चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) पंजाब पुलिस की पकड़ में आने से बचने के लिए भागा फिर रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही पुलिस को शक है कि अमृतपाल अपना हुलिया बदल सकता है। वह हुलिया बदलने में माहिर रहा है। इसके चलते पुलिस ने अमृतपाल के सात लुक्स की तस्वीरें जारी की हैं।
जालंधर जिले में पुलिस ने अमृतपाल का पीछा किया था। उस वक्त वह कार में सवार होकर भागा था। सूत्रों के अनुसार अमृतपाल ने बाद में कई गाड़ियां बदली और एक बाइक पर सवार होकर भी भागा। इस दौरान अपने अपने कपड़े भी बदले और पगड़ी व दाढ़ी को कपड़े से ढंक लिया। पुलिस ने अभी तक अमृतपाल के 100 से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार किया है, लेकिन वह अभी भी पुलिस की पकड़ में आने से बचा हुआ है।