नई दिल्ली, 28दिसंबर, 2020

शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से मिले नोटिस को राजनीति से प्रेरित बताया है। सोमवार को संजय राउत ने कहा कि ये नोटिस कागज के टुकड़ों से ज्यादा कुछ नहीं हैं। ईडी ने कुछ कागजात मांगे थे और हमने उन्हें समय पर जमा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी एक घरेलू महिला हैं, ना उनका राजनीति से कुछ लेनादेना है और ना ही किसी सरकार से, उनको निशाना बनाना एक कायराना हरकत है। ये सिर्फ हमें डराने की कोशिश है, जिसमें भाजपा कामयाब नहीं होगी। राउत ने ये भी कहा कि उनके पास भी भाजपा के 121 नेताओं की लिस्ट है। भाजपा में ऐसे सूरमा बैठे हैं, अगर मैं उनके परिवार तक पहुंचा तो आपको देश छोड़कर भागना पड़ेगा

राउत ने कहा, ये सब राजनीति से प्रेरित है, 10 साल पुराना एक केस ईडी ने निकाला है, हम मिडिल क्लास लोग हैं। मेरी पत्नी एक शिक्षिका हैं उसने अपने दोस्त से 10 साल पहले 50 लाख का कर्जा लिया था, इसमें ED और भाजपा को क्या तकलीफ है? मेरे पास एक साल से बीजेपी के परिवार से कुछ लोग आ रहे हैं, वो बार-बार मुझे ये कहने की कोशिश करते हैं कि ये सरकार हम किसी भी हालत में गिराने वाले हैं क्योंकि हमारे पास केंद्र की सत्ता है, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स है।

संजय राउत ने कहा, पिछले एक साल मे शरद पवार, एकनाथ खडसे और प्रताप सरनाइक लगातार केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर रहे हैं। अब मेरे परिवार को टारगेट किया गया है। हम देख रहे हैं कि वो सभी लोग जिनकी महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना की सरकार बनवाने में भूमिका रही है, उनको परेशान किया जा रहा है।

बता दें कि शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। संजय राउत की पत्नी को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ये समन उन्हें पीएमसी बैंक घोटाला मामले में पूछताछ के लिए भेजा गया है। ईडी की ओर से कहा गया है कि इसके पहले दो समन उनको भेजे जा चुके हैं लेकिन वर्षा राउत स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं। इसके पहले शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक के घर पर भी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम ने छापेमारी की थी। सरनाईक और उनके परिवार से मनी लॉन्ड्रिंग मामले पूछताछ की जा चुकी है। ईडी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार को भी नोटिस भेज चुकी है।