मुंबई, 11 अप्रैल 2021

महाराष्ट्र में संभवत: एकबार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगने की तैयारी हो रही है। सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के कद्दावर नेता और सांसद संजय राउत ने इस बात के संकेत दिए हैं। हालांकि, उद्धव ठाकरे सरकार को इस बात का पूरा इल्म है कि इस तरह का कोई भी फैसला राज्य को आर्थिक रूप से बहुत गहरे संकट में डाल सकता है, लेकिन जिस तरह से वहां कभी भी कोरोना पूरी तरह से काबू नहीं हुआ है और अब स्थिति हाथ से निकल चुकी है, ऐसे में वहां की महा विकास अघाड़ी सरकार के सामने लगता है कि लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। लेकिन, भाजपा की ओर से जो इस तरह के किसी भी कदम का विरोध किया जा रहा है, उसने शिवसेना को भड़का दिया है और पार्टी ने एकबार फिर से लॉकडाउन का माहौल तैयार करने के लिए राउत को आगे कर दिया है।

लोगों की जान बचाने का उपाय क्या है?- राउत

संजय राउत ने भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर भड़कते हुए कहा है कि ‘कोरोना की लड़ाई भारत-पाक का युद्ध नहीं है। कोविड के खिलाफ इस जंग पर किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।’ गौरतलब है कि बीजेपी के नेता लॉकडाउन जैसे कदमों का विरोध कर रहे हैं। इसपर राउत ने संवाददाताओं से कहा है, ‘देवेंद्र फडणवीस एक पूर्व मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि जनता लॉकडाउन नहीं चाहती। हां हम ये जानते हैं। लेकिन, लोगों की जान बचाने का उपाय क्या है?’ उन्होंने ये भी कहा- ‘प्रकाश जावड़ेकर को दिल्ली में बैठक हमें लेक्चर नहीं देना चाहिए। उन्हें यहां आना चाहिए और देखना चाहिए। राज्य से उनका भी कनेक्शन है…..किसी को इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए।’

पश्चिम बंगाल के चुनावों इंतजार कर रहा है केंद्र- राउत

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इससे पहले से ही नाइट कर्फ्यू (कोरोना कर्फ्यू) लगाई जा चुकी है और इस हफ्ते से वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया गया है। लेकिन, पिछले तीन हफ्तों से देश में रोजाना सामने आने वाले कोविड के नए संक्रमणों में जिस तरह से देश के करीब आधे केस महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं, उसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि इंफेक्शन के ट्रांसमिशन के चेन को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने जरूरी हैं। इसी वजह से दुनियाभर में ऐसे कदमों का हवाला देकर राउत ने कहा है कि जब मुख्यमंत्री ने कहा है ‘लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं है, यह सिर्फ महाराष्ट्र की स्थिति नहीं है। पूरे देश में कोविड बढ़ रहा है।’ वो बोले कि ‘देश में लॉकडाउन की आवश्यकता है या ऐसी स्थिति नहीं है यह सिर्फ प्रधानमंत्री तय कर सकते हैं। लेकिन, मुझे लगता है कि केंद्र पश्चिम बंगाल में चुनाव में रैलियों के कार्यक्रमों को देखकर फैसला करेगा।’

बता दें कि शनिवार को सीएम ठाकरे ने मुंबई में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसपर प्रदेश में लॉकडाउन के विकल्प पर चर्चा की गई थी। गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कुल 55,411 नए कोरोना मरीज सामने आए और कुल 309 लोगों की मौत हो गई। इस सयम देश में आधे से ज्यादा यानी 5,38106 ऐक्टिव केस सिर्फ वहीं पर हैं।