मुंबई, 15 मार्च 2021

मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री से भरी गाड़ी मिलने के मामले में अब खूब सियासत हो रही है। इस मामले को लेकर शिवसेना की सरकार लगातार सवालों के घेरे में है। सोमवार को पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को भी मुंबई पुलिस से सस्पेंड कर दिया गया। इस निलंबन के बाद बीजेपी ने शिवसेना को और ज्यादा घेरना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र बीजेपी के विधायक नितेश राणे ने कहा है कि सचिन वाजे के आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई से सीधे लिंक थे। नितेश राणे ने कहा है कि सचिन वाजे और वरुण सरदेसाई (आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई) आईपीएल में सट्टेबाजी में भी हिस्सेदार रहे हैं।

सचिन वाजे ने सट्टेबाजों को किया है ब्लैकमेल- नितेश राणे

सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नितेश राणे ने कहा कि सचिन वाजे और वरुण सरदेसाई दोनों मिलकर आईपीएल में सट्टेबाजों को ब्लैकमेल करने का काम करते थे। नितेश राणे ने आरोप लगाया है कि जब आईपीएल आता है तो सचिन वाजे और वरुण सरदेसाई मिलकर सट्टेबाजों को ब्लैकमेल करते हैं। सचिन वाजे सट्टेबाजों से कहते हैं कि अगर तुम गिरफ्तारी से बचना चाहते हो तो 1.5 करोड़ रुपए हमें दे दो, मैं छापा नहीं मागूंगा। आपको बता दें कि एंटीलिया केस में सचिन वाजे को NIA ने गिरफ्तार किया था।

शिवसेना की यूथ विंग के महासचिव हैं वरुण!

नितेश राणे ने ये भी दावा किया है कि वरुण सरदेसाई ना सिर्फ आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई हैं बल्कि वो शिवसेना की यूथ विंग के महासचिव भी हैं। नितेश राणे ने आरोप लगाया है कि मुंबई के एक सट्टेबाज को सचिन वाजे ने फोन करके सट्टेबाजी के केस से बचाने के लिए डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी थी। साथ ही वरुण चक्रवर्ती से पूछा था कि इसमें उनका कितना हिस्सा है?

इन आरोपों के साथ नितेश राणे ने ये मांग की है कि NIA वरूण सरदेसाई और सचिन वाजे के बीच हुई बातचीत की भी जांच करे। इसकी जानकारी सामने आनी चाहिए। सचिन वाजे की सीडीआर रिपोर्ट, वॉट्सअप कॉल की रिपोर्ट, वाजे और वरूण सरदेसाई के बीच हुई बातचीत, इन सबकी जांच होनी चाहिए।