पटना, 23 मार्च 2021

बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरुद्ध विपक्ष के विधायकों ने मंगलवार को विधानसभा में जमकर हंगामा किया। इस दौरान सदन के वेल में आकर विधायकों ने नारेबाजी की। इसके चलते सभाध्यक्ष ने 12 बजे तक के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया। इसके बाद जब फिर से कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष के नेताओं ने बिल की कॉपी फाड़ दी। सदन में हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। वहीं तेजस्वी यादव ने इस बिल को काला कानून बताया है और साथ ही कहा कि इसे किसी भी हालत में सदन में पास नहीं होने दिया जाएगा।

वहीं राजद की तरफ से मंगलवार यानी कि आज विधासभा घेराव कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर मिजस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की है। खासतौर पर विधानसभा के आसपास के इलाके में खास सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। प्रदर्शन के दौरान राजद समर्थकों का पुलिस के साथ झड़प हुआ, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस की तरफ से वाटर कैनन का इस्तेमाल करने से राजद कार्यकर्ता उग्र हो गए और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े। पुलिस और राजद समर्थकों के बीच पत्थरबाजी भी हुई। बिहार सशस्त्र पुलिस बल के विधेयक के खिलाफ तेज प्रताप यादव सहित राजद के कई नेता शामिल हैं। बता दें कि इस मार्च के लिए राजद को प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं मिली थी। इसके बावजूद राजद समर्थक इस घेराव के लिए जुटे। इनकम टैक्स, डाक बंगला, जेपी गोलंबर, रामगुलाम चौक, कारगिल चौक, हड़ताली मोड़, सचिवालय मोड़, आर ब्लॉक, गर्दनीबाग, हार्डिंग रोड सहित कई जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है।