नई दिल्ली, 11फरवरी 2021

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को पूर्व मुख्य न्यायाधीश पर संसद में टिप्पणी करने के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद ने लोकसभा में सोमवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व CJI को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों की थी। अब इस पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा है कि वो कार्रवाई की धमकियों से चुप नहीं रहेंगी।

इस पूरे मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा है कि वो कार्रवाई की धमकियों से चुप नहीं रहेंगी। उन्होंने लिखा कि जब सरकार की पूरी ताकत असहज सच्चाइयों से ध्यान हटाने की कोशिश करती है तो निश्चित रूप से कुछ सही होता है।

सांसद पीपी चौधरी और निशिकांत दूबे ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव दिया है। सांसद महुआ मोइत्रा के बयान को रिकॉर्ड से भी हटा दिया गया है। बीजेपी सांसद ने बुधवार को लोकसभा में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों के व्यवहार को लेकर संसद में कोई चर्चा नहीं हो सकती। सदन के अंदर वर्तमान और रिटायर न्यायाधीशों पर कोई आरोप नहीं लगाए जा सकते है। यदि कोई सदस्य नियम के खिलाफ बोलता है तो विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है।

सूत्रों की मानें तो सत्तारूढ़ भाजपा ने लोकसभा में विवादित टिप्पणी के बाद बुधवार को महुआ मोइत्रा के वीडियो क्लिप शेयर किए जाने के बाद प्रस्ताव पर आगे बढ़ने का फैसला किया। पीपी चौधरी पूर्व कानून राज्य मंत्री विशेषाधिकार प्रस्ताव के लिए अपील करते है बाद में सांसद निशिकांत दुबे ने भी ऐसा किया।