नई दिल्ली, 19 मई 2021

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच देश में वैक्सीन का संकट बरकरार है। कई राज्यों में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण अभियान रूका हुआ है तो वहीं टीके की कमी के लिए विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को जिम्मेदार मान रही हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार अगर देश के बाहर वैक्सीन नहीं भेजती तो अपने यहां टीके का संकट खड़ा नहीं होता। इसको लेकर AAP ने पोस्टर वॉर शुरू कर दिया है। हाल ही में दिल्ली के अंदर जगह-जगह पोस्टर लगे नजर आए थे, जिसमें लिखा था, “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया?” आप के अब ये पोस्टर ट्विटर पर भी नजर आने लगे हैं। दरअसल आम आदमी पार्टी की राजस्थान विंग के ट्विटर हैंडल पर इस पोस्ट को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगा दिया गया है।

AAP राजस्थान के ट्विटर हैंडल पर जो डीपी लगाई गई है उसपर लिखा है ‘मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी ?’ प्रदेश नेतृत्व की ओर से कार्यकर्ताओं को पोस्टर बना कर उसके साथ वीडियो व फ़ोटो भी तमाम मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करने कहा गया है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी भी वैक्सीन की उपलब्धता में कमी को लेकर केंद्र सरकार का लगातार विरोध जाता रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों इसी तरह से पोस्टर और सोशल मीडिया पर प्रोफ़ाइल तस्वीर बदलकर सरकार का विरोध जताया था। दिल्ली में तो प्रधानमंत्री की आलोचना वाले पोस्टर लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने लगभग 25 लोगों पर एफआईआर कर उन्हें गिरफ्तार भी किया है।