देहरादून, 26 मार्च 2021
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कार्यालय से महाकुंभ मेले में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए है। साथ ही कहा कि प्रदेश से बाहर के जो शहर और राज्य हाई रिस्क वाले है, उन राज्यों को चिह्नित किया जाएगा और वहां से आने वाले लोगों को बिना कोविड-19 रिपोर्ट के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। दरअसल, नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार कुंभ में प्रवेश के लिए कोविड नैगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कार्यालय द्वारा कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर सामने आने लगे है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए केंद्र के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करना होगा। प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट सेंटर बनाए गए हैं। जहां पर कुंभ में आने वाले लोगों को सैनिटाइजर व मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे। कोविड-19 को लेकर लोगों में भय का माहौल नहीं होना चाहिए। सरकार ने लोगों के मन से इस भय को दूर किया है। लेकिन कोविड 19 के नियमों का पालन करना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रोक-टोक न करें, बल्कि नियमों का पालन करते हुए लोगों को कुंभ में आने दिया जाए। तो वहीं, कोर्ट ने कहा कि राज्य में बिगड़ती हुई कोविड-19 संक्रमण की स्थिति देखते हुए कुंभ में शामिल होने वाले लोगों के लिए कोरोना (आरटीपीसीआर) की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। इसके साथ ही कुंभ में आने वाले लोगों को एक और विकल्प दिया गया है। जिसके तहत श्रद्धालु कोरोना वैक्सीनेशन की सर्टिफिकेट भी दिखा सकते हैं। इसका मतलब अब आपको कुंभ में आने के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट अथवा कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट आवश्यक रूप से लाना होगा।