नई दिल्ली, 19 जून 2021

कांग्रेस नेता के.सी.वेणुगोपाल ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाने को लेकर मोदी सरकार ने सारे विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिए। लोग कोरोना से पीड़ित हैं और उनका जीना मुश्किल हो रहा है और ये सरकार पेट्रोल-डीज़ल पर हर दिन टैक्स बढ़ा रही है। उन्हें कम से कम पेट्रोल-डीज़ल को GST के दायरे में लाना चाहिए।

ट्विटर मामले पर के.सी.वेणुगोपाल ने कहा, कानून का शासन का मतलब केंद्र का शासन नहीं होता। सरकार सभी नियम कानून अपनी सुविधा के हिसाब से बदल रही है। केंद्र सरकार के खिलाफ कुछ आता है तो वे सक्रिय हो जाते हैं। विपक्ष और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ कुछ आता है तो सक्रिय नहीं होते है।