यवतमा, 24 अप्रैल 2021
कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इस दौरान जरूरी चीजों के सामानों को छोड़ कर बाकी सब दुकानें बंद हैं। वहीं शनिवार शराब नहीं मिलने पर तीन लोगों ने सैनिटाइजर पी लिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की देर रात जिले के वाणी गांव में घटी, जिसके बाद तीनों को मुंह में जलन, पेट में जलन, उल्टी, जी मिचलाने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
वाणी पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी डी बी भदीकर के अनुसार, शराब की दुकानें बंद होने से तीनों लोगों को शराब नहीं मिल रही थी।
भदीकर ने आईएएनएस को बताया, प्रारंभिक जांच के अनुसार, उन्हें कहीं से भी शराब नहीं मिली, इसलिए उन्होंने हैंड सैनिटाइजर की एक बोतल पी लिया, जिसमें अल्कोहल भी पर्याप्त मात्रा में होती है। आज तड़के उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि उनमें से दो की पहचान दत्ता लंगेवार 42, सुनील देंगड़े 35 और तीसरे पीड़ित की पहचान की जांच की जा रही है।
वाणी पुलिस ने एक आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच चल रही है।