पटना, 9 अप्रैल 2021

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर नीतीश सरकार काफी गंभीर है। इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग वर्तमान में कोरोना की स्थिति के कारण राज्य में लौट रहे हैं, उनके लिए व्यवस्था की जा रही है। महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों का रेलवे स्टेशनों पर कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है।

सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। जिसमें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट 18 अप्रैल तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा निर्देश दिया गया है कि प्रदेश में सभी दुकानें शाम 7 बजे तक ही खुल सकेंगी। इसके अलावा 30 अप्रैल तक सभी धार्मिक स्थलों पाए लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी।

बैठक में राज्यपाल के स्तर पर सर्वदलीय बैठक कराने पर पर भी चर्चा हुई। 8-10 दिनों के अंदर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। सभी दलों के नेताओ से राय ली जाएगी। इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वैक्सीन की कमी नहीं है। आज 9 लाख वैक्सीन के डोज प्राप्त हो चुके हैं। शाम तक सभी जगह वैक्सीन पहुंच जायेगा।

इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की बात नही हुई है। नाइट कर्फ्यू पर चर्चा हुई है, लेकिन अभी लगाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रम ना हो इसके लिए सबको पहल करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना रोज बढ़ रहा है जिसे देखते हुए तत्काल निर्णय लिये गए हैं।

वहीं शुक्रवार को पटना में COVID19 वैक्सीन, कोविशिल्ड ले जाने वाला एक विशेष वैन बीच रास्ते में खराब हो गई। वहीं वैन में मौजूद फार्मासिस्ट मुकेश कुमार ने कहा कि इस वैन में 89,689 शीशियाँ रखी हुई हैं। प्रत्येक शीशी में 10 खुराक हैं