मुंबई, 5 मई 2021
सुपरहॉट एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी बोल्ड अदाओं से सोशल मीडिया सेंसेशन बनी रहती हैं। निया शर्मा अपने इंस्टाग्राम पर हॉट तस्वीरों और वीडियो शेयर करती रहती हैं लेकिन इन दिनों वह किसी और ही वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, निया ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कोरोना वायरस संकट में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के तरीके सिखा रहे सेलेब्स पर तंज कसा है। निया ने अपने पोस्ट में पूछा कि क्या ऐसे लोगों के पास यह तरीका ‘सीखाने का लाइसें’ है?
निया शर्मा ने सेलेब्स पर बोला हमला
गौरतलब है कि देश कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है ऐसे में कई अस्पतालों और मरीजों को ऑक्सीजन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कम होने पर उसे कैसे नियंत्रित करें, इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहुत से लोग अलग-अलग नुस्खे बता रहे हैं। कई बॉलीवुड कलाकार भी वीडियो शेयर कर ऐसे टिप्स साझा कर रहे हैं।
‘डॉक्टरों के बनाए वीडियोज को बढ़ावा दें‘
ऐसे सेलेब्स पर धावा बोलते हुए निया शर्मा ने कहा कि हम सभी के पास गूगल है, ‘अगर ऐसे ही जागरूकता फैलानी है तो डॉक्टरों के वीडियोज शेयर करने की जरूरत है, उन्हें आगे पोस्ट करें। निया शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, जितने भी सिलेब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए लोगों को प्रोनिंग टेक्नीक सिखा रहे हैं उनसे अपील है कि वह अगर वाकई में लोगों की मदद करना चाहते हैं तो डॉक्टरों के बनाए वीडियोज को बढ़ावा दें, उन्हें शेयर करें।’
‘गूगल हमारे पास भी है’
निया शर्मा ने आगे लिखा, ‘एक डॉक्टर ने ही प्रोनिंग टेक्निक के बारे में सबसे पहले बताया था और उससे पहले आपको भी कोई जानकारी नहीं थी, गूगल हमारे पास भी है।’ बता दें कि इससे पहले भी कई बार नागिन 4 फेम अभिनेत्री निया शर्मा ने सेलेब्स को लेकर उनके पोस्ट पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने फैंस से वैक्सीनेशन कराने की अपील कराने वाले सितारों से कहा था कि क्या आपको वैक्सीन सेंटर्स की जानकारी है?
निया ने पहले भी वैक्सीन को लेकर कसा था तंज
निया शर्मा ने ट्वीट में लिखा था, ‘इस देश की हर एक सेलिब्रिटी ने लोगों से टीकाकरण करवाने का आग्रह किया…कृपया उन केंद्रों के नाम का उल्लेख भी करे जिसके पास इस समय आसानी से कोविड वैक्सीन अपलब्ध हो ताकि कई दिनों से कतार में लगे हजारों लोग अब बेवकूफ न दिखें।’ बता दें कि हाल ही में एक्टर वरुण धवन से लेकर शेफाली जरीवाला तक, कई सिलेब्रिटीज वीडियो शेयर कर लोगों को प्रोनिंग प्रोसेस समझाते नजर आए जिससे ऑक्सीजन लेवल बढ़ाया जा सकता है।