चुनाव रिजल्ट लाइव: रुझानों में BJP को नागालैंड और त्रिपुरा में बहुमत, मेघालय में NPP आगे

58

रुझानों में BJP को नागालैंड और त्रिपुरा में बहुमत

त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में हुए विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गितनी चल रही है। मतगणना के साढ़े चार घंटे बाद बीजेपी नागालैंड और त्रिपुरा में रुझानों के अनुसार बहुमत मिलती दिख रही है। वहीं, मेघालय में एनपीपी आगे है। त्रिपुरा में बीजेपी 33, सीपीआईएम 11, कांग्रेस 4, टीएमपी (Tipra Motha Party) 11 और अन्य 1 सीट पर आगे है।

नागालैंड में एनडीपीपी बीजेपी गठबंधन को 40 सीटों पर बढ़त है। बीजेपी को दो सीट पर जीत मिली है। 12 सीटों पर पार्टी को बढ़त है। एनडीपीपी को एक सीट पर जीत मिली है और 25 सीटों पर पार्टी को बढ़त मिली हुई है। जदयू 1, लोजपा (राम विलास) 3, एनपीएफ 3, एनपीपी 3 और एनसीपी 4 सीटों पर आगे है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) को दो सीटों पर जीत मिली है।

मेघालय में एनपीपी (National People’s Party) सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है। एनपीपी को दो सीटों पर जीत मिली है और 21 सीटों पर इसे बढ़त है। टीएमसी को 5, भाजपा को 4, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 2, कांग्रेस को 4, पीडीएफ को 2, यूडीपी को 10 और वॉइस ऑफ द पीपल पार्टी को 4 और निर्दलीय को 3 सीटों पर बढ़त है।

नागालैंड चुनाव 2023: मजबूत हो रही BJP

नागालैंड में बीजेपी मजबूत होती दिख रही है। पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली है और 10 सीटों पर इसे बढ़त हासिल है। NDPP को 1 सीट पर जीत मिली है और 22 सीटों पर बढ़त है। NDPP और बीजेपी मिलकर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस 2, जदयू 2, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 2, एनपीएफ 2, एनपीपी 4, एनसीपी 5 और अन्य 5 सीटों पर आगे हैं।

त्रिपुरा में बनती दिख रही BJP की सरकार

मतगणना शुरू होने के चार घंटे बाद त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। भाजपा को 32 सीटों पर बढ़त है। बहुमत का आंकड़ा 31 है। सीपीआई (एम) को 11, TMP (Tipra Motha Party) को 11, कांग्रेस को चार, निर्दलीय को एक और IPFT को एक सीट पर बढ़त है।

नागालैंड चुनाव 2023: उपमुख्यमंत्री बोले-मिलने जा रहा प्रचंड बहुमत

नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन ने कहा कि अभी तक हमारा गठबंधन (एनडीपीपी और बीजेपी) काफी आगे है। हमें अपने सीएम नेफ्यू रियो के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है। इस बार हम पिछले चुनाव परिणामों की तुलना में सीटों में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।

मेघालय चुनाव 2023: सीएम कोनराड संगमा के घर पर जश्न की तैयारी

मेघालय चुनाव 2023 के लिए डाले गए वोटों की गिनती चल रही है। सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) 24 सीटों पर आगे है। एक सीट पर एनपीपी को जीत मिली है। वहीं, बीजेपी 5, टीएमसी 5, कांग्रेस 5 और अन्य 17 सीटों पर आगे हैं। चुनाव में जीत मिलती देख सीएम कोनराड संगमा के तुरा स्थित घर पर जश्न की तैयारी चल रही है।