धर्मशाला, 26 जून 2021
धर्मशाला से भाजपा विधायक विशाल नैहरिया की पत्नी ओशीन शर्मा अपने पति के जुल्मों से इंसाफ पाने के लिये थाने में पहुंच गई है । नैहरिया अपनी पत्नी से मारपीट करने के आरोप में विवाद में फंस गये हैं मामला पुलिस तक पहुंच गया है । विशाल नैहरिया की शादी को अभी दो माह ही हुये हैं ।
विधायक विशाल नैहरिया की पत्नी जो कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं व धर्मशाला में ही राष्ट्रीय अजिविका मिशन में निदेशक के तौर पर तैनात हैं ने बाकायदा पुलिस में शिकायत दी है कि उनके पति नैहरिया उनके साथ मापरपीट करते हैं अपने साथ हो रहे अमानवीय बर्ताव मारपीट के बाद एक वीडियो भी बनाया है। वीडियो में पत्नी मारपीट के जख्म दिखाकर विधायक पर आरोप लगा रही हैं।
कांगडा के पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया कि विधायक नैहरिया की पत्नी की ओर से उनके पति के खिलाफ शिकायत पुलिस को मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों कॉलेज के दिनों में एक-दूसरे को चाहते थे। खास बात यह थी कि दोनों पढ़ाई में अव्वल होने के साथ कॉलेज की राजनीति में भी काफी सक्रिय थे। बता दें कि विधायक नैहरिया धर्मशाला के रहने वाले हैं जबकि ओशीन शर्मा शाहपुर रैत की रहने वाली हैं।