देहरादून, 26 जून 2021
दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय की इमरजेंसी में व्याप्त अव्यवस्था पर अधिकारियों की नींद आखिरकार टूट ही गई। प्राचार्य के निर्देश पर चिकित्सा अधीक्षक ने एक कार्डियोलाजिस्ट, आन काल फिजीशियन और ईएमओ को नोटिस जारी किया है। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण नहीं देने पर उन्हें कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
हाल के दिनों में अस्पताल की इमरजेंसी में चिकित्सकों की लापरवाही के कई मामले आए हैं। ऐसे ही एक मामले में मरीज की सांस उखड़ती रही, मगर चिकित्सक उसे देखने तक नहीं पहुंचे। एक अन्य मामले में चिकित्सकों ने एक बुजुर्ग को देखे बिना ही आइसीयू को कोविड के लिए रिजर्व बताकर कहीं और ले जाने के लिए कह दिया। चार दिन पहले एक महिला के इलाज में भी चिकित्सकों ने लापरवाही बरती थी। इलाज नहीं मिलने पर तीमारदार महिला को निजी अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।