कोलकाता, 11 मार्च 2021

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को लगी चोट पर पार्टी के कुछ नेता बहुत ही ज्यादा नाराजगी का इजहार कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में पार्टी के एक बड़े नेता मदन मित्रा ने तो अब बिना नाम लिए इस कथित हमले के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगों की ओर संदेह जाहिर कर दिया है। मित्रा ने यहां तक दावा किया है कि उनकी सुप्रीमो के साथ बुधवार को जो घटना हुई थी, असल में वह हत्या की कोशिश का मामला था और अगर दूसरे राज्य में ऐसा हुआ होता तो गोधरा जैसा कोई और कांड हो गया होता। दूसरी ओर टीएमसी अध्यक्ष को नंदीग्राम के बिरुलिया बाजार में जिस स्थान पर चोट लगी थी, वहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है और सीएम ममता बनर्जी पर कथित हमले को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

टीएमसी ने ममता की चोट के लिए ‘आरएसएस’ पर जताया संदेह

तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा ने बुधवार को ममता बनर्जी के साथ हुई घटना पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने इशारों में ही सीधे-सीधे इसके लिए आरएसएस से जुड़े लोगों पर निशाना साध दिया है। उन्होंने कहा है, ‘ऐसा लगता है कि यह ‘निक्कर’ में ट्रेनिंग लेने वाले बहुत ही अच्छी तरह से प्रशिक्षत लोगों ने किया था। अगर ऐसी घटना किसी दूसरे राज्य में हुई होती, उदाहरण के लिए गुजरात में तो एक और गोधरा हो गया होता। यह हत्या की कोशिश का मामला था।’ गौरतलब है कि आरएसएस के विरोधी उसके स्वयं सेवकों को अक्सर ‘निक्कर’ पहनने वाले कहकर ही संबोधित करते हैं। यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कथित हमले के लिए किसी का नाम नहीं लिया है और कुछ चश्मदीदों के बयान भी अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं। जिसके मुताबिक यह हमला नहीं, बल्कि एक हादसा था।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा- झूठ बोल रही हैं ममता

इस बीच ममता को नामांकन भरने के बाद बिरुलिया बाजार में जिस जगह पर चोट लगी थी, वहां बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं उनके खिलाफ गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया और कुछ टायरों में आग लगाकर उनके खिलाफ नाराजगी जाहिर की। इन प्रदर्शनकारियों का दावा है कि ममता बनर्जी पर किसी ने हमला नहीं किया था और वह इस घटना के बारे में सफेद झूठ बोल रही हैं। सुकुमार मैइती नाम के एक बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा, ‘ममता को किसी ने धक्का नहीं दिया, वह झूठ बोल रही हैं। उनका दरवाजा (कार का) खुला था, वह एक खंभे से टकराया गया था। वह झूठ बोल रही हैं।’ इस बीच पूर्वी मिदनापुर के डीएम विभु गोयल और एसपी प्रवीण प्रकाश ने घटना वाली जगह का मुआयना किया है, जहां पर सीएम ममता ने खुद को 4-5 लोगों पर धक्का दिए जाने का आरोप लगाया था। उधर चुनाव आयोग भी इस घटना का संज्ञान लेकर अपनी ओर से छानबीन में जुटा हुआ है और बीजेपी और कांग्रेस की ओर से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की गई है।

ममता से मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं टीएमसी नेता

उधर कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में अपनी चोट का इलाज करा रहीं मुख्यमंत्री बनर्जी से मिलने के लिए आने वाले टीएमसी नेताओं का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को जिन पार्टी नेताओं ने उनसे मुलाकात की है, उनमें नुसरत जहां रूही, मिमी चक्रवर्ती और मदन मित्रा शामिल हैं। बता दें कि अस्पताल में ममता की निगरानी डॉक्टरों की एक खास पैनल कर रही है। बता दें कि टीएमसी सुप्रीमो नंदीग्राम से इसबार अपने पुराने पार्टी सहयोगी बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं और बुधवार को उन्होंने कई मंदिरों में दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद और मंच से चंडी पाठ करके अपना पर्चा दाखिल किया है। लेकिन, चुनाव प्रचार खत्म होते-होते उनके साथ ऐसी घटना हो गई, जिसमें उन्हें चोटें आई हैं।