कोलकाता, 7 फरवरी 2021
पीएम मोदी आज बंगाल दौरे पर हैं, जहां के हल्दिया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जमकर ममता सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत बंगाली भाषा में करते हुए कहा कि यहां के नेताओं ने अपना सिर्फ स्वार्थ साधा है और यही वजह है किं बंगाल में तमाम गुण होने के कारण भी ये विकास पथ पर आगे बढ़ नहीं पाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को जो इज्जत आज मिलती है उसकी वजह वो कालखंड ही है जिसने देश का मार्गदर्शन किया है लेकिन अफसोस वो बात बरकरार नहीं रह पाई। पीएम ने कहा कि पहले यहां कांग्रेस का राज था यानी कि भ्रष्टाचार का बोलबाला था। इसके बाद लेफ्ट ने यहां शासन किया, तब यहां भ्रष्टाचार और अत्याचार-क्रूरता का शासन था इसके बाद ममता जी की सरकार आई, जिन्होंने वादे तो कई किए लेकिन अफसोस पिछले 10 सालों में यहां कोई परिवर्तन और विकास देखने को मिला नहीं, यह भी लेफ्ट का दूसरा रूप ही है।
‘अधिकारों की बात करने पर दीदी नाराज हो जाती हैं’
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को बहकाया जा रहा है। भारत को भारत को बदनाम करने की अंतर्राष्ट्रीय साजिश रची जा रही है। चाय और योग जैसी चीजों पर हमला किया जा रहा है लेकिन क्या आपने सीएम ममता को इन लोगों के खिलाफ बोलते हुए सुना है। उन्होंने कहा कि दीदी से आप अधिकारों की बात कर लो तो वो नाराज हो जाती हैं, यहां तक कि उनके सामने ‘भारत माता की जय’ बोल दो तो वो बौखला जाती है लेकिन देश के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ उन्होंने एक शब्द नहीं कहा। पीएम ने आगे कहा कि आज किसान के नाम पर कौन अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहा है और कौन किसानों के जीवन से एक-एक परेशानी दूर करने के लिए काम कर रहा है, ये देश पिछले 6 साल से देख रहा है।
किसान हमारे देश की पहचान है, अन्नदाता से ही जीवन है
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में रेलवे पर पिछले साल की तुलना में 25% से ज्यादा खर्च किया जाएगा। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मैं बंगाल के किसानों को भरोसा दिलाने आया हूं कि इस चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में भारत सरकार की किसानों के लिए योजना को तेजी से लागू करने का काम किया जाएगा। किसान हमारे देश की पहचान है, अन्नदाता से ही जीवन है, हमारी सरकार किसानों का केवल भला चाहती है और उनकी तरक्की के लिए काम कर रही हैं लेकिन कुछ लोग अपनी तुच्छ राजनीति के जरिए हर चीज को गलत ढंग से पेश करते हैं।
पीएम मोदी ने खुद किया था ट्वीट
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के दौरे को लेकर पीएम मोदी ने शनिवार को ही ट्वीट किया था कि ‘कल शाम मैं पश्चिम बंगाल के हल्दिया में रहूंगा, जहां में BPCL द्वारा बनाए गए एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल देश को सौपूंगा। मैं इसके अलावा ढोबी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन डिविजन का भी शुभारंभ करूंगा, जिसे पीएम उर्जा गंगा प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है।’ आपको बता दें कि पिछले महीने भी पीएम मोदी बंगाल दौरे पर गए थे। आज का दौरा चुनावी लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।