मुंबई, 15 अप्रैल 2021

कोरोना वायरस महामारी के प्रचंड प्रकोप के चलते कई राज्यों में सख्त नियम लागू किए गए हैं, वहीं कई जगह लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट हुआ है जिस वजह से राज्य में लॉकडाउन जैसे हालात हैं, हालांकि इस दौरान ऑनलाइन फूड डिलिवरी सहित कई चीजों पर छूट भी दी गई है। इस बीच मुंबई में बुधवार रात 8 बजे के बाद ऑर्डर देने के लिए जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने प्रतिद्वंद्वी स्विगी पर कटाक्ष किया। इतना ही नहीं दीपिंदर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए स्विगी का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।

जोमैटो के सीईओ का ट्वीट वायरल

उद्योग जगत में प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के बीच एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी रहती है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और स्विगी में यह लड़ाई अक्सर दिखाई देती है। कोरोना वायरस काल में भी जोमैटो ने स्विगी पर निशाना साधने का मौका नहीं छोड़ा, हालांकि बाद में खुद जोमैटो को ही अपनी गलती के लिए मांफी मांगनी पड़ी। दरअसल, जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने स्विगी पर तंज सकते हुए एक ट्वीट किया जो अब वायरल हो गया है।

स्विगी पर निशाना साधने की कोशिश

दीपिंदर गोयल ने स्विगी की वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘जोमैटे मुंबई में रात 8 बजे के बाद भी आवश्यक फूड डिलीवर करने के लिए तैयारहै लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे क्योंकि हम कानूनों का पालन कर रहे हैं। वहीं, मैं देख रहा हूं कि हमारे प्रतिद्वंद्वी रात 8 बजे के बाद भी ऑर्डर ले रहे हैं। मैं आग्रह करता हूं कि मुंबई पुलिस कृपया इस पर स्पष्टीकरण दे।’ जोमैटो सीईओ के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर स्विगी की निंदा होने लगी।

जोमैटो सीईओ की भद पिट गई

हालांकि थोड़ी देर बाद ही मुंबई पुलिस ने सीईओ दीपिंदर गोयल के ट्वीट का जवाब दिया जिसके बाद जोमैटो को ही अब सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है। मुंबई पुलिस ने लिखा, ‘कृपया सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ठीक से पढ़ें, वहां यह बताया गया है कि होम डिलीवरी जारी रहेगी, लेकिन इसके लिए किसी भी तहर की समय सीमा नहीं रखी गई है।’ मुंबई पुलिस के इस ट्वीट के बाद दीपिंदर गोयल की भद पिट गई और यूजर्स उन्हें ही निशाने पर लेने लगे। जोमैटो सीईओ ने एक अन्य ट्वीट में मुंबई पुलिस को धन्यवाद भी किया और उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ।