मुंबई, 22 फरवरी 2021
महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार को कहा कि उनका कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। आपको बता दें कि भुजबल महाराष्ट्र के ऐसे सातवें मंत्री हैं जिनका कोरोनावायरस टेस्ट इस महीने पॉजिटिव आया है। भुजबल ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि उनकी सेहत फिलहाल सही है।
एनसीपी नेता भुजबल ने कहा, ‘मेरा कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो लोग पिछले दो-तीन दिन में मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना टेस्ट करा लें। मेरा स्वास्थ्य सही है और चिंता की कोई बात नहीं है। सभी नागरिक कोरोनावायरस को देखते हुए अपने स्वास्थ्य की अच्छी तरह देखभाल करें।
नियमित तौर पर मास्क पहने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।’ गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, महाराष्ट्र के मंत्रियों अनिल देशमुख, राजेंद्र शिंगने, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, सतेज पाटिल और बच्चू कडु का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था।
गौरतलब के कि सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 6,971 नए मामले सामने आए, जिसके साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 21,00,884 हो गए हैं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रविवार को राज्य में इस महामारी के कारण 35 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में मौतों की कुल संख्या 51,788 हो गई है।