मुंबई, 16फरवरी 2021
मुंबई में दोबारा अचानक कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) की मेयर किशोरी पेडनेकर ने दोबारा लॉकडाउन के संकेत दिए हैं। उनका साफ कहना है कि अगर मुंबई में लोग कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन नहीं करते हैं तो फिर से लॉकडाउन लागू हो सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर मेयर ने कहा कि लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।
सोमवार को महाराष्ट्र ने केरल को पछाड़कर 3,365 नए कोरोना मामले दर्ज किए हैं। कोरोना केसों की संख्या में गिरावट के 42 दिनों के बाद महाराष्ट्र फिर से देश में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी कह चुके हैं कि अगर कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो हमें मुख्यमंत्री से बात करने के बाद कड़ी कार्रवाई अमल में लानी होगी।
डिप्टी सीएम ने भी कही ये बात
अजीत पवार ने रविवार को औरंगाबाद में कहा था कि मुझे रिपोर्ट्स से पता चला है कि लोग कोवि़ड-19 के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं, जो संक्रमण को रोकने के लिए है। उन्होंने लोगों को चेताते हुए कहा कि अगर स्थिति बिगड़ती है, तो हमें इस लापरवाही के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। वहीं बताया कि कोरोना की नई लहर खतरनाक हैं। हमने देखा है कि महामारी की दूसरे स्ट्रेन के चलते दुनिया के कई देशों ने फिर से लॉकडाउन किया था।
वहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे भी कह चुके है कि सरकार ने निर्देश दिए हैं कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के 3T फॉर्मूले को सख्ती से लागू किया जाए। मंत्री ने कहा था कि स्थिति को नियंत्रित करने की आवश्यकता है, क्योंकि अब हम लॉकडाउन दोबारा नहीं करना चाहते हैं।
पिछले 6 दिनों से रोजाना 3 हजार से ज्यादा केस
आपको बता दें कि 30 नवंबर के बाद सोमवार यानी 15 फरवरी को महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना के केस सामने आए थे। राज्य में 23 लोगों की मौत भी हुई। पिछले छह दिनों से रोजाना 3,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक भारत के कुल सक्रिय मामलों में से 77 प्रतिशत (76.5 प्रतिशत) हैं। वहीं सिर्फ केरल और महाराष्ट्र कुल सक्रिय मामलों में 74.72 प्रतिशत हैं।