देहरादून,12 मार्च 2021

महाशिवरात्रि के मौके पर गुरुवार को हरिद्वार कुंभ मेले का पहला शाही स्नान धूमधाम से संपन्न हुआ। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही तीरथ सिंह रावत ने श्रद्धालुओं को एक बड़ी सौगात दी है। जिसके तहत अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वो श्रद्धालुओं पर ज्यादा सख्ती ना बरतें। शिवरात्रि के मौके पर सीएम रावत खुद भी हरकी पैड़ी पर साधु-संतों का आशीर्वाद लेने पहुंचे। साथ ही उन्होंने साफ किया कि अब तक जो भी कमियां पाई गई हैं उनको जल्द दूर किया जाएगा।

महाशिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार पहुंचे सीएम रावत के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थीं। जिस पर साधु-संतों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होगी, लेकिन कोराना गाइडलाइन का सभी ढंग से पालन करें। इसके अलावा शाही स्नान के दौरान सरकार ने पुष्प वर्षा की भी व्यवस्था की है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार और प्रशासन जनता की परेशानियों को दूर करने में लगा हुआ है। साथ ही दिव्य कुंभ के आयोजन को लेकर तेजी से काम हो रहा।

RT-PCR रिपोर्ट जरूरी

शाही स्नान से पहले ही प्रशासन ने साफ कर दिया था कि अगर श्रद्धालुओं को कुंभ में शामिल होना है, तो उनके पास 72 घंटे पहले की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। इसके अलावा जगह-जगह कैंप लगाकर भी लोगों की जांच की जा रही है। प्रशासन की सख्ती का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मेला ड्यूटी में लगे अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों की भी कोरोना जांच करवाई जा रही है। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत के मुताबिक इस बार का मेला चार जिलों में फैला है। कुछ विशेष आयोजन के मौके पर कुछ घाटों को साधु-संतों के लिए रिजर्व रखा जाता है।