हरिद्वार, 6 अप्रैल 2021

एक तरफ हरिद्वार में जारी कुंभ मेला अपने परवान पर है, तो दूसरी तरफ कोरोना का प्रकोप भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में अब सरकार की ओर से हरिद्वार के सभी 72 गंगा घाटों पर रैंडम कोरोना टेस्ट किया जाएगा, जिसमें 14 और प्राइवेट लैब की मदद की जाएगी। दरअसल, कुंभ मेले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अभी स्टेट बॉर्डर और मेला इलाके के कई स्थानों पर श्रद्धालुओं का रैंडम टेस्ट किया जा रहा है। वहीं अब हरिद्वार के सभी 72 गंगा घाटों पर भी रैंडम जांच करने का फैसला लिया गया है।

जानकारी के मुताबित अभी तक जहां स्वास्थ्य विभाग की 10 और 11 निजी लैब कोरोना की जांच कर थी। वहीं अब 14 और निजी लैब इस काम में लगाई जाएंगी। कुंभ को देखते हुए कोरोना पर काबू करने के लिए रैंडम कोरोना टेस्ट क्षमता को बढ़ाया जा रहा है, जिससे मेले में किसी तरह का संक्रमण ना फैल सकें। अभी हरिद्वार जिले में रोज 20 हजार लोगों की कोरोना जांच की जा रहा है, जिसमें करीब 18 हजार से ज्यादा मेले में आने वाले श्रद्धालु हैं।

वहीं जैसे-जैसे कुंभ मेले का वक्त बीत रहा है वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की आवाजाही भी बढ़ने लगी है। ऐसे में मेला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब गंगा घाटों पर भी यात्रियों की रैंडम कोरोना जांच शुरू करने वाला है। हालांकि अभी तक जहां प्रदेश की सीमा और मेला इलाके में 33 जगहों पर 74 टीमें लगाई गई हैं। इधर कुंभ मेले का हिस्सा बनने आ रहे श्रद्धालुओं के टीकाकरण की भी तैयारी की जा रही है।