नई दिल्ली, 16 जून 2021

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में आरोपी जूडो कोच सुभाष को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा के अधिकारियों के अनुसार, दो बार के ओलंपियन सुशील कुमार के दोस्त सुभाष को धनखड़ की हत्या में उसकी भूमिका के बाद गिरफ्तार किया गया।

धनखड़ की चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में हुई मारपीट में मौत हो गई थी।

धनखड़ की हत्या के सिलसिले में यह 11वीं गिरफ्तारी है।

दिल्ली पुलिस सुशील कुमार, उसके करीबी अजय और नीरज बवाना और काला असौदा गिरोह के कई सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।