जम्मू, 24 अप्रैल 2021
बीएसएफ ने शनिवार को इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से हथियारों की तस्करी की एक साजिश को नाकाम कर दिया। दरअसल, सीमा पार से पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियारों और गोला बारूद को हिंदुस्तान की सीमा में गिराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने ऐसे दो ड्रोन को नष्ट कर दिया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की कोशिश बार-बार की गई है, लेकिन हमने सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया।
अरनिया सेक्टर में नष्ट किए गए दो ड्रोन
जानकारी के मुताबिक, जम्मू के अरनिया सेक्टर में बीएसएफ के सतर्क जवानों ने 2 पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। ये घटना शनिवार सुबह 4:30 से 4:45 बजे के बीच की है। अरनिया सेक्टर में जबावल और विक्रम सीमा चौकी के इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन को उड़ते हुए देखा गया था। ड्रोन दिखने के बाद सुरक्षाबलों ने 15 राउंड फायरिंग की।