जयपुर, 1 अप्रैल 2021

राजस्थान की राजधानी जयपुर में लाल चन्दन की तस्करी के मामले में दिल्ली के अनिल गडोदिया, यूरो एक्सपोर्ट, जयपुर के रामेश्वर शर्मा, थाईलैंड के नागरिक योडिंग और मयूर रंजन नाम के व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक परिवाद दर्ज किया है।

पूर्व में ईडी के द्वारा आरोपियों की लगभग 1.44 करोड़ मूल्य की चल अचल संपत्तियों को अटैच किया गया है। ईडी ने अनिल गडोदिया, यूरो एक्सपोर्ट के रामेश्वर शर्मा और अन्य आरोपियों के विरुद्ध राजस्व आसूचना निदेशालय के द्वारा कस्टम एक्ट की धारा 132 तथा 135 के तहत न्यायालय में अपराधिक मुक़दमे दर्ज किए है।

बता दें कि जांच के दौरान पाया गया कि दिल्ली निवासी अनिल गडोदिया द्वारा दिए गए लाल चन्दन का यूरो एक्सपोर्ट के मालिक रामेश्वर शर्मा ने अन्य आरोपियों की मदद से निर्यात किया गया और ऐसे चार कंटेनर को राजस्व आसूचना निदेशालय द्वारा मुंद्रा पोर्ट से पकड़ा, जिसमें लगभग 14.25 मैट्रिक टन लाल चन्दन जो कि लगभग 94 मैट्रिक टन मार्बल के साथ छिपाई गई थी उसको बरामद किया था।

बता दें कि पकड़े गए आरोपी का नाम योडिंग है, जो मूलतः थाईलैंड का निवासी है। वो विदेशी व्यक्ति जो लाल चन्दन का आयात कर रहे थे। वह भी उनके लिए काम कर रहा था जबकि मयूर रंजन जो चायनीज भाषा का जानकार था वो एक दुभाषिये के रूप में अन्य आरोपियों की मदद कर रहा था।

इस अपराधिक काम के बदले कम से कम एक करोड़ रुपए अनिल गडोदिया को और चालीस लाख रुपए रामेश्वर शर्मा को नकद में मिले थे, जो अपराध से उपार्जित संपत्ति थी। वहीं अब उक्त राशि के बराबर की चल अचल संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय के अनंतिम आदेश द्वारा जब्त की गई थी। आरोपी योडिंग के घर से राजस्व आसूचना निदेशालय द्वारा बरामद की गई लगभग 4.2 लाख रुपये की राशि भी प्रवर्तन निदेशालय के अनंतिम आदेश द्वारा जब्त की गई है।