26 december, 2020
Blast in US: अमेरिका में इन दिनों क्रिसमस (Christmas) और न्यू ईयर का जश्न जोर-शोर से चल रहा। इस बीच वहां पर एक धमाके की खबर सामने आई है। पुलिस को धमाके की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं धमाके के बाद काफी देर तक सिटी सेंटर के ऊपर धुएं का गुबार देखा गया और इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक अमेरिका के टेनेसी प्रांत के नैशविल शहर (Nashville City) के लोग क्रिसमस के जश्न में डूबे थे, तभी सुबह 6 बजे वहां तेज धमाका हुआ। जिसकी आवाज मीलों तक सुनी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड भी वहां पहुंची। इस दौरान मौके पर उन्हें तीन लोग घायल मिले, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अब सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एफबीआई की भी टीम पहुंच गई थी। साथ ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को इस घटना की जानकारी दी गई।
धमाके के बाद आनन-फानन में पुलिस डिपार्टमेंट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इमरजेंसी सेवाओं के पास सुबह छह बजे कई फोन आए, जिसमें गोलीबारी की बात कही गई। वहां पर जब पुलिस टीम पहुंची तो उन्हें एक संदिग्ध कार मिली। इसके बाद बम निरोधी दस्ते को भी बुला लिया गया। कुछ ही देर बाद उस कार में धमाका हुआ। पुलिस का कहना है कि ये धमाका जानबूझकर किया गया। वहीं एल्कोहल, टोबैको और फायरआर्म्स ब्यूरो के जांचकर्ताओं की भी एक टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लिए, लेकिन अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसे में अब तक धमाके की सही वजह का पता नहीं चल सका है।
चश्मदीदों ने बताई पूरी कहानी