जकार्ता, 9जनवरी 2021

इंडोनेशिया (Indonesia) )की राजधानी जर्काता (Jakarta) से उड़ान भरने के तत्काल बाद श्रीविजया एयरलाइंस का विमान (Sriwijaya Air plane) लापता हो गया. बताया जा रहा है कि इस विमान में 50 से भी अधिक लोग यात्रा कर रहे थे.

जेट का वायु यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया

इंडोनेशिया के अधिकारियों ने बताया कि जकार्ता से उड़ान भरने के बाद श्रीविजय एयर जेट का वायु यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया. लोकल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह हवाई जहाज इंडोनेशिया के प्रोविंस पश्चिमी कलीमंतान के लिए रवाना हुआ था. गौरतलब है कि कली मंतान में बाॅक्साइट का खनन बड़े पैमाने पर होता है.

करीब 27 साल पुराना है हवाई जहाज

फ्लाइट राडार 24 ट्रैकिंग सर्विस ने ट्वीट कर कहा है कि विमान करीब 10 हजार फीट एल्टीट्यूड पर उड़ान भर रहा था. हवाई जहाज उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही लापता हो गया है. यह विमान (Boeing 737-500) करीब 27 साल पुराना है.