नई दिल्ली, 27 मई 2021
देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब नए संक्रमित मामलों में राहत मिलने लगी है। अब नए कोरोना केस के मामलों में गिरावट देखी जा रहा है। देश में गुरुवार को 2 लाख 57 हजार मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 3,57,630 लोग कोरोना से रिकवर होकर घर लौटें हैं। वहीं पिछले 1 सप्ताह में रोजाना 21 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। देश में अब 10.45% पॉजिटिविटी रेट रह गई है। इस बीच गृह मंत्रालय ने 30 जून तक जारी रखें कोविड कंटेनमेंट प्रयास जारी करने के आदेश दिए हैं।
देश के कुल नए कोरोना मामलों में जहां राहत मिल रही है, वहीं 78 फीसदी नए मामले 10 राज्यों से दर्ज किए जा रहे हैं। सिर्फ 7 राज्यों में प्रतिदिन 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद गुरुवार को गृह मंत्रालय ने राज्यों को 30 जून तक कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किए गए उपायों का अनुपालन जारी रखने का आदेश दिया है।
रिकवरी रेट हुई 90 फीसदी
देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद अचानक आए मामलों के उछाल के बाद गिरती रिकवरी रेट में बड़ा अंतर आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में आज 2,83,000 रिकवरी दर्ज की गई हैं। साथ ही कहा कि देश के 23 राज्य ऐसे हैं, जहां प्रतिदिन रिकवर मामलों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है। रिकवरी रेट अब 90% हो गई है। वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो केंद्र सरकार की ओर से अब तक 45 साल से अधिक आयु के 14.85 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। 18-44 साल के बीच के लोगों को अब तक 1.39 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।