नई दिल्ली 2021
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर चुकी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) देश के हर कोने में चुनाव लड़ने को तैयार है। इसी बीच हैदराबाद के सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा, ”योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे, इंशा’अल्लाह।” ओवैसी ने कहा, अगर हमारे हौसले बुलंद रहेंगे, मेहनत करेंगे तो सबकुछ होगा। मगर हमारी कोशिश यही है कि दोबारा उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार न बने।
असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा, “भारत के मुस्तक़बिल को लेकर मजलिस के पास भी एक विजन है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने पैगाम को जनता तक पहुंचाएं, और ये सिर्फ अवाम का हक है कि वो हमें अपनाए या न अपनाएं।”
यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन भी इस चुनाव में किस्मत अजमाएगी। ओवैसी ने हाल में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी एमआईएमआईएम 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।